हाथरस। भाजपा के नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा है कि देश के शक्तिशाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो नोट बन्द कर साहसिक कदम उठाया है। उससे कालेधन रखने वालों के हौंसले पस्त हो गये हैं। विपक्षी पार्टियों पर कोई भी मुद्छा नहीं है और वह जनता को बहकाने का कार्य कर रही हैं। मोदीजी के इस फैसले से देश में खुशी की लहर है और सभी लोग इसका समर्थन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि दाऊद व हाफिज सईद और देशद्रोहियों द्वारा कल नमक ब्लैक की अफवाह उड़ाई गई और जबरन व्यापारियों से 200 रूपया किलो नमक लिया गया। जबकि कोई भी व्यापारी इसके लिये तैयार नहीं था। व्यापारियों पर दबाव के तहत 200 रूपया किलो नमक बिकवाया गया। आज हम सभी देशवासियों को ऐसे देशद्रोही लोगों से बचने की जरूरत है। सभी लोग मिलकर नये राष्ट्र निर्माण की खातिर मोदीजी के हाथ मजबूत करने चाहिये। जिससे नकली नोटों तथा आतंकवाद पर अंकुश लगाया जा सके।
आज नगर कमेटी द्वारा शहर के चाहबुर्ज, रामचन्द इण्टर कालेज, बागला कालेज लाल डिग्गी बूथों पर निरीक्षण कर नये वोटों को बढवाया गया तथा लोगों की जो समस्यायें थी उनको बूथों पर ही निस्तानरण कराया गया।
बूथों पर निरीक्षण करने वालों में महामंत्री राकेश शर्मा अनाडी, अशोक गोला, जिला उपाध्यक्ष यतेन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, मोहन पंडित, यश गुप्ता, गौरवकांत शर्मा, उद्धवकृष्ण शर्मा, मधुकर दुबे, मुकेश राना, नवीन शर्मा, अशोक, मनोज वाष्र्णेय, मनोज शर्मा, अंकित अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
उन्होंने कहा है कि दाऊद व हाफिज सईद और देशद्रोहियों द्वारा कल नमक ब्लैक की अफवाह उड़ाई गई और जबरन व्यापारियों से 200 रूपया किलो नमक लिया गया। जबकि कोई भी व्यापारी इसके लिये तैयार नहीं था। व्यापारियों पर दबाव के तहत 200 रूपया किलो नमक बिकवाया गया। आज हम सभी देशवासियों को ऐसे देशद्रोही लोगों से बचने की जरूरत है। सभी लोग मिलकर नये राष्ट्र निर्माण की खातिर मोदीजी के हाथ मजबूत करने चाहिये। जिससे नकली नोटों तथा आतंकवाद पर अंकुश लगाया जा सके।
आज नगर कमेटी द्वारा शहर के चाहबुर्ज, रामचन्द इण्टर कालेज, बागला कालेज लाल डिग्गी बूथों पर निरीक्षण कर नये वोटों को बढवाया गया तथा लोगों की जो समस्यायें थी उनको बूथों पर ही निस्तानरण कराया गया।
बूथों पर निरीक्षण करने वालों में महामंत्री राकेश शर्मा अनाडी, अशोक गोला, जिला उपाध्यक्ष यतेन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, मोहन पंडित, यश गुप्ता, गौरवकांत शर्मा, उद्धवकृष्ण शर्मा, मधुकर दुबे, मुकेश राना, नवीन शर्मा, अशोक, मनोज वाष्र्णेय, मनोज शर्मा, अंकित अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।