हाथरस- दंगल संयोजक ने बांटी प्रसादी

हाथरस। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक व युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल द्वारा दंगल के ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न होने पर कल देर शाम दाऊ बाबा मंदिर पर श्री दाऊजी महाराज व माता रेवती को सब्जी पूडी का भोग लगाया गया और प्रसादी वितरित की गई तथा प्रसादी लेने को भक्तों की भारी भीड उमड पडी तथा देर रात तक प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर अतुल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राजू शर्मा, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, धर्मेन्द्र अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, बन्टू गुप्ता, संजू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1