हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड पर कांशीराम कालौनी स्थित एक फर्जी झोलाछाप चिकित्सक के गलत उपचार से एक मासूम की हालत बिगड गई और उसे अलीगढ ले जाया गया तथा मामले की शिकायत सीएमओ से कर कडी कार्यवाही की मांग की है।
कांशीराम कालौनी निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र शिशुपाल सिंह ने आज सीएमओ से शिकायत करते हुए कहा है कि उसके 3 वर्षीय पुत्र कान्हा को बुखार की शिकायत होने पर वहीं कालौनी में अपने घर में क्लीनिक चलाने वाले एक फर्जी झोलाछाप डाॅक्टर ने उसके पुत्र को उपचार देने के नाम पर कई इंजेक्शन लगा दिये जिससे उसके पुत्र की हालत बिगड गई और पूरे शरीर पर छाले पड गये तो उसने तत्काल उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया तो उसे वहां से अलीगढ भेज दिया।
शिकायत में पीडित ने कहा है कि पिछले एक माह से उसके पुत्र का इलाज अलीगढ से चल रहा है और उसकी स्थिति गम्भीर है तथा उसने जब चिकित्सक से उक्त सम्बंध में कहा तो वह उससे झगडे पर उतारू हो गया और उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीडित पिता ने उक्त फर्जी झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ सीएमओ से कडी कार्यवाही की मांग की है।
कांशीराम कालौनी निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र शिशुपाल सिंह ने आज सीएमओ से शिकायत करते हुए कहा है कि उसके 3 वर्षीय पुत्र कान्हा को बुखार की शिकायत होने पर वहीं कालौनी में अपने घर में क्लीनिक चलाने वाले एक फर्जी झोलाछाप डाॅक्टर ने उसके पुत्र को उपचार देने के नाम पर कई इंजेक्शन लगा दिये जिससे उसके पुत्र की हालत बिगड गई और पूरे शरीर पर छाले पड गये तो उसने तत्काल उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया तो उसे वहां से अलीगढ भेज दिया।
शिकायत में पीडित ने कहा है कि पिछले एक माह से उसके पुत्र का इलाज अलीगढ से चल रहा है और उसकी स्थिति गम्भीर है तथा उसने जब चिकित्सक से उक्त सम्बंध में कहा तो वह उससे झगडे पर उतारू हो गया और उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीडित पिता ने उक्त फर्जी झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ सीएमओ से कडी कार्यवाही की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।