हाथरस। रविवार को पूरे देश भर में नाग पंचती का त्योहार का पर्व मनाया गया इस मौके पर घर-घरों में नाग देवता का पूजन किया गया और नाग देवताओं को दूध पिलाया गया। वही सुबह से ही बच्चे ने नाग देवता को दूध पिलाने के लिये जंगलों में चल दिये और बरगद से लेकर पीपल के पेड़ के नीचे बने बंामी में दूध डालकर नाग देवता को प्रसन्न किया और बच्चों से लेकर बड़े बुजर्गो ने भगवान शिवशंकर जी के मन्दिर पर शिव लिंग पर भी दूधाभिषेक किया। नाग पंचती का त्यौहार पर सुबह से ही घर-घर और गांव गांव जाकर सवेराओं ने नाग देवता का खेल दिखाया और नाग देवता के लोगों को दर्शन कराये।
हाथरस- मनाया गया नाग पंचती का त्योहार का पर्व, घर-घर पूजे नाग देवता, पिलाया दूध
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।