हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बाद अठबरियां में 11 हजार की विद्युत लाइन पर कार्य कर रहे संविदा कर्मी की अचानक 11 हजार की लाइन में करंट आने से संविदा कर्मी बुरी तरह झुलस गया, जिससे अन्य संविदा कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडीकल के लिये रैफर कर दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बाद अठबारियां में चल रहे 11 हजार की लाइन पर रविवार को 28 वर्षीय प्रवेश पुत्र बाबू लाल निवासी सूरजा थाना इगलास अलीगढ संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था कि अचानक 11 हजार की लाइन में करंट आने से संविदाकर्मी विद्युत खम्बे पर चिपक जाने से नीचे गिर गया। जिससे अन्य कर्मचारियों द्वारा लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मेडीकल के लिये रैफर कर दिया था। विद्युत संविदा कर्मी के झुलसते ही मौके से ठेकेदार फरार हो गया। जिससे अन्य संविदा कर्मियों में काफी आक्रोश व्यप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बाद अठबारियां में चल रहे 11 हजार की लाइन पर रविवार को 28 वर्षीय प्रवेश पुत्र बाबू लाल निवासी सूरजा थाना इगलास अलीगढ संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था कि अचानक 11 हजार की लाइन में करंट आने से संविदाकर्मी विद्युत खम्बे पर चिपक जाने से नीचे गिर गया। जिससे अन्य कर्मचारियों द्वारा लाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मेडीकल के लिये रैफर कर दिया था। विद्युत संविदा कर्मी के झुलसते ही मौके से ठेकेदार फरार हो गया। जिससे अन्य संविदा कर्मियों में काफी आक्रोश व्यप्त है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।