हाथरस- श्री दाऊजी महाराज के मेले को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, मेले के संबंध में लोगों से लिये सुझाव, किया विचार-विमर्श, इस वर्ष दाऊजी महाराज का मेला होगा एतिहासिकः- डीएम

हाथरस। बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 105वाॅ मेला श्री दाऊजी महाराज का भव्य आयोजन बल्देव छट 07 सितम्बर से प्रारंभ होगा। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि लोगों की भागेदारी और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप इस बार पूरी भव्यता से मेला आयोजित कराने का प्रयास किया जायेगा। मेला आयोजन के सिलसिले में आज सम्पन्न बैठक में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं जागरूक लोगों ने मेला श्री दाऊजी महाराज के आयोजन के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बुद्धवार को कलक्ट्रेट सभागार में मेला रिसीवर एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों के सिलसिले में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनप्रतिनिधि, पत्रकार, शिक्षाविद, उद्योग-व्यापार एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों आदि के साथ मेला आयोजन की रूपरेखा, विभिन्न कार्यक्रमों व व्यवस्थाओं के सिलसिले में विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मेला में प्रभावी सुरक्षा बंदोबस्त और सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रस्तुत सुझावों का स्वागत किया और कहा कि इस ऐतिहासिक मेला को जन सहभागिता से आयोजित कराने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप बृजक्षेत्र के इस लक्खी मेला को भव्यता से आयोजित कराने के लिए कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेला में साहित्य एवं सांस्कृतिक कला की स्थानीय प्रतिभाओं, जिले के स्कूल-कालेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की भागेदारी सुनिश्चित करने वाले कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उन्होंने साहित्य,सांस्कृतिक कला की स्थानीय प्रतिभाओं को चिन्हित करके उनके बारे में जानकारी और मेला कार्यक्रमों के बारे में उपयोगी सुझाव लिखित रूप में उपलब्ध कराने के लिये लोगों से आग्रह किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में जनभावनाओं के अनुरूप 18 सितंबर को काका हाथरसी की जयंती/पुण्यतिथि पर एक भव्य कवि सम्मेलन कराने के अलावा जिले के शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित, मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिये मेला में कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। डीएम ने जोर देकर कहा कि मेला में सांस्कृतिक, शैक्षिक, सामाजिक, गतिविधियों, साम्प्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता की भावना को बढाने वाले परंपरागत कार्यक्रमों को जरूर शामिल किया जायेगा।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, हरीश कुमार शर्मा, गुरूदत्त भारतीय, भगवती पौरूष, अनिल बौहरे, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीके भावना बहिन, चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, प्रशांत शर्मा, अतुल आंधीवाल, अजय भारद्वाज, जितेन्द्रस्वरूप फौजी, पीडी गौतम, रामदास, प्रवीन वाष्र्णेय,राजपाल सिंह पोंनिया, डा0 रईस अहमद अब्बासी, फजीजुर्रहमान, दिनेश देशमुख, राजेश सिंह,विजयसिंह प्रेमी,सचिन उपाध्याय आदि ने मेला श्री दाऊजी महाराज में परंपरागत आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल, सम्मेलन, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि आयोजनों तथा जरूरी व्यवस्थाओं आदि के बारे में सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक के प्रारम्भ में जितेन्द्रस्वरूप फौजी ने मंगलाचरण और चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने भगवान श्री दाऊ बाबा एवं रेवती मैया की वंदना प्रस्तुत की।
बैठक में एडीएम अली हसन कर्नी, सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम/मेला मजिस्टेªट राकेश कुमार, एसडीएम केपी तौमर, अभिषेककुमार सिंह, ईओ नगरपालिका बालकृष्ण कुम्हेरिया, डीआईओएस जेके मलिक, अनेक जनप्रतिनिधि, उद्योग-व्यापार, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1