हाथरस। भूस एसोसियेशन द्वारा मेंण्डू रोड़ पर सपा नेताओं का स्वागत किया गया। जिसमें कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय वरिष्ठ सपा नेता जिला व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रामू पौरूष का स्वागत किया गया। कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपने मुख्यमंत्री काल 3/7 जैसी धारा को खत्म कर व्यापारियों के हित में काम किया प्रदेश में चुंगीकर को समस्त किया औश्र उनका सपना है कि हिन्दुस्तान व्यापार इतने आगे जाये जिससे विश्व भी हिन्दुस्तान के व्यापारियों आगे नमन करे हिन्दुस्तान में अनको करोबार को आगे बढ सके। भूस एसोसियेशन के अध्यक्ष काली चरण, रवि शर्मा, राजीव मित्तल, शिवकुमार वाष्र्णेय, राजू शर्मा, रमेश चन्द्र, पिप्पल चिन्दू, राकेश रठौर, विनोद रठौर, विनोद पंडित, बलकिशन, उमाशंकर, विनोद शर्मा, धीरज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
हाथरस- मेंण्डू रोड़ पर भुस एसोसियेशन ने किया सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रामू पौरूष का स्वागत
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।