हाथरस- लाला का नगला में मारपीट के बाद फिर पथराव, पुलिस चैकी पर हुई मारपीट, पुलिस कर्मियों के समाने ही सरियों से पीट-पीटकर दो लोगों को किया घायल

हाथरस। लाला का नगला में मंगलवार की बीती शाम फिर बवाल हो गया। कहासुनी के बाद एक पक्ष ने पुलिस चैकी पर बैठे शख्स पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों के समाने ही सरियों से पीट-पीटकर दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। झगड़े की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों में छानबीन की, लेकिन कोई नही मिला।
जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र कूल्लों व तनवीर पुत्र मुन्ना निवासी लाला का नगला के बीच विवाद हो गया था। राहुल के घर के सामने पीएससी बैठती है। बताते है कि दूसरे युवक ने पीएससी हटने के बाद उसे देख लेने की धमकी दी थी। यह मामला बीती रात को पुलिस चैकी तक पहुच गया। चैकी पर एचसीपी व दो सिपाही मौजूद थे। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बड़ गया कि मारपीट के बाद पथराव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्पेक्टर सहित सात कोबरा मोबाइल आ गई मौके पर पहुंचकर मामला शान्त कराया। फोर्स के साथ शहर कोतवाल ने हमलावारों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी। घर में छानबीन करने पर कोई नही मिला। पुरूषों के साथ-साथ पथराव करने वाली महिलाएं भी छतों से कूदकर फरार हो गई थी। देर रात पुलिस ने दबिशों के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1