हाथरस- अलीगढ रोड स्थित श्री गुरूद्वारा में 16 वें गुरू साहिब श्री हरिकिशनदास जी महाराज का 360 वां अवतार दिवस मनाया

हाथरस। अलीगढ रोड स्थित श्री गुरूद्वारा में आज 16 वें गुरू साहिब श्री हरिकिशनदास जी महाराज का 360 वां अवतार दिवस मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने जहां गुरूद्वारे में मत्था टेका वहीं शबद कीर्तन भी हुआ तथा अरदास के बाद अटूट लंगर भी बरता गया। अवतार दिवस के मौके पर भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1