हाथरस/सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गाॅव गन्थरी शाहपुर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह का 51 किलो की माला, साॅल, पगड़ी पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। तथा वीरता का प्रतीक तलवार भैंट की गयी। डा0 राकेश सिंह राना द्वारा गाॅव गन्थरी शाहपुर को आई स्पर्श स्मार्ट ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित कराये जाने के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ डा0 राना का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता शिवराज सिंह ने की। तथा संचालन देवेश सिसोदिया ने किया।
विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये डा0 राकेश सिंह राना ने कहा कि राजनीति सेवा करने का एक शसक्ति माध्यम है किन्तु लोग आज राजनीति को व्यापार समझते हैं। और जनता को ठगने का कार्य करते हैं। श्री राना ने कहा कि अब जनता जागरूक होती जा रही है। और परम्पराबादी राजनीति से उभरने के लिये मन बना रही है। श्री राना ने कहा कि आगामी चुनाव में आप लोगों को सोच समझ कर अपने नेता का चुनाव करना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राघवेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार बाॅबी, रघुराज सिंह, डा0 इन्दुल गहलौत, शीलू सिंह, चमन सिंह, सतेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, दीपू सिसोदिया, प्रवीण सिसोदिया, सर्वेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिसोदिया, चटर सिंह, देवेश कुमार, शिशू कुमार, ऋषि सिसोदिया, मुनी सिसोदिया, रोहितास सिसोदिया, रामकुमार, मौ0 इम्तात, विजयप्रताप, शालू सिसोदिया, प्रमोद चैहान, नरेश कुमार, डा0 सुनील, अनिल कुमार, वीरेन्द्र, वीरपाल सिंह, सन्तोष चैहान, रिंकू अंजाना आदि लोग मौजूद थे।
विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये डा0 राकेश सिंह राना ने कहा कि राजनीति सेवा करने का एक शसक्ति माध्यम है किन्तु लोग आज राजनीति को व्यापार समझते हैं। और जनता को ठगने का कार्य करते हैं। श्री राना ने कहा कि अब जनता जागरूक होती जा रही है। और परम्पराबादी राजनीति से उभरने के लिये मन बना रही है। श्री राना ने कहा कि आगामी चुनाव में आप लोगों को सोच समझ कर अपने नेता का चुनाव करना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राघवेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार बाॅबी, रघुराज सिंह, डा0 इन्दुल गहलौत, शीलू सिंह, चमन सिंह, सतेन्द्र सिंह, रोशन सिंह, दीपू सिसोदिया, प्रवीण सिसोदिया, सर्वेन्द्र कुमार, योगेन्द्र सिसोदिया, चटर सिंह, देवेश कुमार, शिशू कुमार, ऋषि सिसोदिया, मुनी सिसोदिया, रोहितास सिसोदिया, रामकुमार, मौ0 इम्तात, विजयप्रताप, शालू सिसोदिया, प्रमोद चैहान, नरेश कुमार, डा0 सुनील, अनिल कुमार, वीरेन्द्र, वीरपाल सिंह, सन्तोष चैहान, रिंकू अंजाना आदि लोग मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।