हाथरस- जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के नाश करने एवं निजीकरण, विलय तथा समेकन के विरूद्ध मे बैक कर्मचारियों मे आक्रोश, बैकों की हडताल कर प्रदर्शन किया, निकाला जुलूस

हाथरस। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर जनविरोधी बैंकिंग सुधारों के नाश करने एवं निजीकरण, विलय तथा समेकन के विरूद्ध स्टेट बैंक सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अधिकारी तथा कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंककर्मियों ने केनारा बैंक की मुख्यशाखा से एक जुलूस निकाला जो घन्टाघर होते हुए पत्थर बाजार, परसट्टा  बाजार, कमला बाजार तथा पंजाबी मार्केट होते हुए इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा पर आकर सभा मंे परिवर्तित हो गया। हड़ताल के कारण बैंकों के ताले नहीं खुल सके।
हड़ताली बैंककर्मियों को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिला संयोजक बी0एस0जैन ने कहा कि पूरे देश का बैंककर्मी जनविरोधी बैंकिंग सुधारों एंव निजीकरण, विलय व समेकन के विरूद्ध पिछले लम्बे समय से आन्दोलित है, परन्तु  केन्द्र सरकार बैंककर्मियों के विरोध के विरोध को नजरअन्दाज करते हुए आगे बढ रही है। केन्द्र सरकार सब बैंकों को मिलाकर केवल 7-8 बैंक ही रखना चाहती है, जो देश के हित में नहीं है। बैंककर्मी बैंकों में खराब ऋणों की खतरनाक वृद्धि से चिन्तित है और मांग कर रहा है कि खराब ऋणों की वसूली के लिये आवश्यक कदम उठाये जावें  तथा जो लोग जानबूझ कर बैंकों के ऋण को नहीं चुका रहे, उनके लिये कानून बना कर सख्त कार्यवाही की जावे, परन्तु सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं हैं, अतः बैंककर्मी हड़ताल पर को मजबूर हुआ है। आज की हड़ताल सफल बनाने के लिये हड़ताली बैंककर्मियों को उन्होने धन्यवाद दिया।
आयबाक के प्रतिनिधि अविनाश अरोरा ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की निन्दा की और कहा कि यह कारपोरेटों द्वारा बनाई गई सरकार है, जो काॅरपोरेटों के हित के लिये कार्य कर रही है इस सरकार को आमजन के हितों से कोई मतलब नही है। एनसीबीई के प्रतिनिधि रधुनन्दन अरोरा ने कहा कि केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीति देषहित में नहीं है। इस बार बैंककर्मी देश हित के लिये आन्दोलित हैं। यदि सरकार ने बैंककर्मियों की इस हड़ताल से सबक नहीं लिया तो इसके परिणाम भोगने पड़ेंगे।
अन्त में यूपीबीईयू के अध्यक्ष वी0के0 शर्मा ने आज की सफल हड़ताल एवं जुलूस के लिये सभी बैंककर्मियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। आज की हड़ताल एंव जुलूस को सफल बनाने में चक्रवती पाठक, पी0एस0रावत, राकेश वर्मा, बनीसिंह, डी0सी0गुप्ता, ओमप्रकाश, नवलकिशोर शर्मा, खेमकरन, रजनीशकुमार, हुकुमसिंह, हरिशचन्द्र राठौर, किशन लाल वर्मा, उमाशंकर जैन, जगवीरसिंह, धर्मेन्द्र कुमार, रविप्रकाश, बी.डी.गुप्ता, अनेकसिंह, भजनलाल, प्रवीनकुमार, कृष्णदत्त भारद्वाज एवं तेजपाल आदि ने सक्रिय भमिका अदा की।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1