हाथरस/सिकन्दराराव- राशन डीलर की शिकायतों को लेकर गांव देवर पनाखर के ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर में किया नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र

हाथरस/सिकन्दराराव (संदीप पुण्ढीर और रवेन्द्र यादव की रिपोर्ट) । कोतवाली क्षेत्र के गांव देवर पनाखर के दर्जनों ग्रामीणों ने आज स्थानीय ब्लाक परिसर में राशन डीलर की शिकायतों को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। तथा एसडीएम एनपी पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा और कार्यवाही किये जाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे गामीणों का आरोप था कि राशन डीलर ग्रामीणों को राशन और तेल आदि का वितरण नही करता है। उनका कहना था कि गांव के राशन डीलर क मृत्यु हो जाने के बाद गांव से 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में उन्हें एटेच कर दिया गया है जिसके चलते ग्रामीण कडकडाती धूप में राशन लेने जाते परन्तु राशन डीलर द्वारा उन्हें राशन न दिये जाने पर उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पडता है। जिससे आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण आज एसडीएम एनपी पांडेय से मिले और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। तथा राशन डीलर के विरोध में ब्लाक परिसर के अन्दर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में जब एसडीएम एनपी पांडेय से बात की गयी तो उनका कहना था कि ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत की है जिसकी जांच करायी जायेगी और जांच के बाद अगर राशन डीलर पर लगाये गये आरोप सही पाये जाते हैं तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1