जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में गूंजी पानी की घंटी, विकास अधिकारियों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा स्कूल, काॅलेज, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं में किये जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम

हाथरस। यू तो कलैक्ट्रेट में बैठक जिले के सभी विकास अधिकारियों के अनेक सरकारी कार्यों की समीक्षा की थी लेकिन जल संरक्षण के प्रति सचेत जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जल संरक्षण के सम्बन्ध में जानकारी के सम्बन्ध में किये गये सरकारी प्रयासों के साथ साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जल जागरूकता टीम को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया।
ज्ञात हो कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जन सामान्य के मध्य जागरूकता लाने के लिए चित्र प्रदर्शनी, कम्प्यूटर स्लाइड्स, वीडियो फिल्मों आदि का निर्माण किया गया है। जिसे स्कूल, काॅलेज, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं संस्थाओं के मध्य दिखाकर जल की महत्ता को समझाने का सद्प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर विकास भवन के सभी अधिकारियों के समक्ष ‘‘पानी से पानी तेरा रंग कैसा, जिसमें मिला दो लगे उस जैसा’’ की मधुर ध्वनि के मध्य ब्रह्माकुमार द्वारा चित्र प्रदर्शनी के डिजिटल संस्करण का सूक्ष्म अवलोकन कराया गया। साथ ही जल के बचाने के लिए पाँच महत्वपूर्ण उपायों को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों से सबसे पहले स्वयं से और अपने दफ्तर से ही शुरूआत करने की अपील की गई। जिसका असर यह हुआ कि सभी ने हाथ उठाकर अपने सरकारी कार्यालयों एवं घरों पर पानी की टंकी के ओवर फ्लो का संकेत देने वाली घंटी को लगाने का संकल्प व्यक्त किया।
अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि दूसरों को कहने से पहले स्वयं करके दिखाने से ही शिक्षा सफल होती है। संगठन के भाई-बहिनों द्वारा जो नियमित राजयोग का अभ्यास करते हैं अपने घरों में भी पानी की घंटी का उपयोग करना आरम्भ कर दिया है। इससे न केवल इस अनमोल प्राकृतिक सम्पदा की बचत होती है बल्कि धन और बिजली की भी बचत होती है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जल जागरूकता टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ पानी की हर बूंद जीवन रक्षक है अतः जल संरक्षण केवल सरकारी अधिकारियों का ही नहीं समाज के हर वर्ग का दायित्व है। उन्होंने एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा, गजेन्द्र भाई, सुधा बहिन, मुख्य विकास अधिकारी सैय्यद अख्तर जैदी, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रामवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारी राम प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त निबन्धन सहकारिता राजेन्द्र सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला सेवायोजना अधिकारी ए0के0 गुप्ता, सहायक निदेशक मत्स्य टी0 कुमार  सहित विकास भवन के प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय सतस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1