हाथरस- मुरसान के गंाव नगला धर्मा में भाजपा नेता की माताजी के निधन पर सासंद राजेश कुमार दिवाकर ने किया शोक व्यक्त

हाथरस।
सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने मुरसान के गंाव नगला धर्मा में हाथरस के भाजपा के पूर्व नगर मंत्री मुकेश कौशिक की माता श्रीमती रामवती जी के निधन पर उनके आवास पर पहंुचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान सांसद जी के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राना, चैधरी चन्द्रवीर सिंह, प्रमोद चैधरी, बृजकिशोर शर्मा, सांसद प्रतिनिध मुकेश पौरूष, वीरी सिंह, रोशन लाल, फौरन सिंह, निरंजन सिंह, बच्चू ंिसंह, जगदीश सिंह मोनू राना, अतुल राना, इशरार पहलवान, नवीन शर्मा, नेहनू पंडित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1