सिकन्दराराव। नगर में गर्मी का प्रकोप बढते ही सडको पर गन्ने व पेय तरल पदार्थो के विक्रेताओ की बाढ सी आ गयी है। और ये कारोबार करने वाले लोग सैकडो लोगो की जान व सेहत के साथ अपनी मोटी कमार्इ के चलते खुलेआम नर्इ नर्इ बीमारियो का सौदा करते देखे जा सकते है। सडको व बाजारों में बैखौफ मीठे जहर के रूप में गन्ने का रस व पेयतरल पदार्थो की बिक्री जोरो पर चल रही है। गन्ने के इस रस व तरल पदार्थो पर दिनभर जहरीली मक्खिया भिनभिनाती रहती है जिसके चलते बीमारियो फैलने का खतरा बढ गया है। लेकिन कुम्भकरणीय नींद में मगरूर खाद्य सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर केन्द्रित नही होता है। भ्रष्टाचार के चलते सबकुछ देखकर भी विभाग अंजान बन इन्हे मूकसमर्थन प्रदान कर रहा है। बतादें कि नगर की सडको व बाजारो में जहर के रूप में गन्ने का रस व पेय पदार्थ धडल्ले से लोगो को परोसा जा रहा है। बीमारिया फैलाने वाली गंदी मक्खिया गन्ने के रस व तरल पदार्थ में भिनभिनाती हुर्इ आसानी से देखी जा सकती है जिसके चलते लोगो में नर्इ नर्इ बीमारिया पनप रही है। लोग बढती गर्मी व तापमान के कारण अपनी प्यास बुझाने के लिये बडे ही स्वाद से इनका सेवन करते देखे जा सकते हैं। जूस बिके्रता अपनी दुकान पर साफ सफार्इ का कोर्इ ध्यान नही रखते हैं परंतु बाजारो में खुलेआम मीठे जहर का सेवन लोगो को बेखौफ कराया जा रहा है वहीं खाद्य व स्वास्थ्य विभाग इस पर षिंकजा कसने में नाकाम सिद्व हो रहा है।
गर्मी बढ़ते ही पेय तरल के रूप में बिक रहा है मीठा जहर
hathras live
0



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।