हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव पटैनी से दबंग नामजद लोग घर पर अकेली युवती का अपहरण कर ले गये और उसके साथ 4 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद खन्दौली में उसे छोड़कर चले गये। घटना की रिपोर्ट थाना पुलिस ने दर्ज करने की बजाय परिजनों को टरका कर भगा दिया।
पुलिस कार्यालय पर आज पुलिस कप्तान से मिल कर शिकायत करने आये थाना मुरसान क्षेत्र के गांव पटैनी निवासी कोरी समाज के लोगों ने दिये शिकायती पत्र में कहा है कि पीड़ित रामलाल कोरी (बदला नाम) की 18 वष्र्ाीय पुत्री घर पर अकेली थी और वह घर पर नहीं था जबकि उसकी पत्नी पानी भरने गर्इ थी। घटना 1 मर्इ की शाम करीब 7 बजे की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि घर पर अकेली पुत्री को देखकर पड़ोसी गांव सीयमल के 3 लोग आये और उसकी पुत्री का घर में से जबरन अपहरण कर ले गये। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पुत्री को थाना खन्दौली के गांव खड़ैया में 4 दिन तक रखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे खन्दौली पर यह कहकर छोड़कर भाग गये कि उसने घर पर कहा तो उसे व उसके घर वालों को जान से मार देंगे।
पीड़ितों ने पुलिस कप्तान को बताया कि घटना की सूचना थाना मुरसान पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय टरका दिया। पीड़ितों ने पुलिस कप्तान से मांग की है कि आरोपियों के अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजें।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।