हाथरस/चंदपा। क्षेत्र के सेम्पर वॉरेंट उ मा विद्यालय बघना रोड़ वूलगड़ी चंदपा में खसरे के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 9 माह से 15 साल तक के बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया जिससे बच्चे सुरक्षित रहे। स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षकों की मदद से 250 के लगभग बच्चों को टीका लगाए गए । बच्चों को कार्ड सौंपकर एमआर टीके के लाभ बताये गये। इसमे स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का भी सहयोग रहा। टीकाकरण के मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य रामनिवास शर्मा, एएनएम शशि एवं विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा ।
सेम्पर वॉरेंट उ मा विद्यालय वूलगड़ी में खसरे के खिलाफ चलाया गया टीकाकरण अभियान
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।