जिलाधिकारी ने की छात्रवृत्ति, पेंशन तथा शादी अनुदान योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक

हाथरस। जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने कलेक्टेट सभागार में छात्रवृत्ति, पेंशन तथा शादी अनुदान योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से जनपद में संचालित विद्यालयों की संख्या तथा पिछडा वर्ग के छात्रों द्वारा किये गये आवेदन के बारे में जानकारी ली। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि जनपद में पिछडे वर्ग में छात्रवृत्ति के तहत कुल 6694 छात्रो द्वारा छात्रवृत्ति के लिये आवेदन किया गया। जिलाधिकारी ने कोर्स समूह (1,2,3 तथा 4) 11, 12 तथा 11, 12 के अतरिक्त दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी ली। शादी अनुदान योजना की समीक्षा के दौरान जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी हाथरस की लाॅगिन आईडी पर लम्बित आवेदन 61, उप जिलाधिकारी सि0 राऊ पर 18, उप जिलाधिकारी सासनी पर 02, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस 02, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान 09, खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद 04, खण्ड विकास अधिकारी सासनी 04, खण्ड विकास अधिकारी सि0 राऊ 74, खण्ड विकास अधिकारी हसायन 40 सहित कुल 214 आवेदन पर लम्बित है। जिलाधिकारी ने तहसील तथा विकास खण्ड स्तरो पर लम्बित आवेदनो पर नारजगी जाहिर करते हुये कहा कि इस योजना के तहत पुत्रियों की शादी हेतु 20,000 रू0 प्रति लाभार्थी को अनुदान दिया जाना है परन्तु तहसील तथा विकास खण्ड स्तर पर आवेदन पत्रों का लम्बित होना अत्यन्त खेद जनक है। उन्होने नाराजगी जाहिर करते हुये सभी सम्बंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है तथा उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण नोटिस प्राप्त के 03 दिन के अंदर अपनी संस्तुित सहित वांछित अभिलेख कि हार्ड कापी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिला दिव्यांग्जन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग पेशन के अन्तर्गत सर्वे में कुल लगभग 1800 लोगो ने आवेदन किया था जिसमें से मात्र 76 दिव्यांग पात्र  थे। उन्होने बताया कि अधिकतर दिव्यांगों द्वारा कई बार आवेदन करने से सर्वे की संख्या अधिक हो गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्रों का परीक्षण गहनता से किया जाये साथ ही किसी भी अपात्र को पेंशन न मिले तथा पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी इक्तदार हुसैन से वृद्धावस्था पेंशन के लिये किये गये सर्वे तथा पात्र लोगो केे द्वारा किये गये आवेदन के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्होने ने बताया कि सर्वे के दैरान कुल 10094 लोग पात्रता की श्रेणी में हैं जिसमें से कुल 1057 लोगो के द्वारा आवेदन कर दिया गया है। उन्हाने बताया कि पेंशन की 03 किश्ते जारी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने वृद्वा एवं विधवा पेंशन के लिये जरूरतमंदों के आवेदन स्वयं से भी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जरूरत मंद कम्प्यूटर से आॅनलाइन आवेदन करने में सक्षम नही है तो स्वयं आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराये। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि विधवा पेंशन के तहत 02 किस्त जारी की जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0 पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकरी हरीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी गमपाल सिंह, सहायक लेखाधिकारी राम वीर सिंह तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1