हसायन। क्षेत्र के गांव गडौला में खेत पर सो रहे पिता पुत्र के साथ गांव के ही एक दबंग युवक ने लाठी डंडो से गाली गलौज मारपीट करते हुए फाबडे से प्रहार कर पिता को घायल बच गया।इस घटना में पुलिस ने महज मारपीट की धाराओ में ही एनसीआर रिपोर्ट दर्ज किए जाने पर परिजन सुबह कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार से शिकायत कर जानलेवा हमला की रिपोर्ट के तहत धारा बढाए जाने की मांग की हैं। राजेश कुमारी पत्नी रघुराज सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पुत्र धवेन्द्र कुमार व नाती बौबी खेत पर सो रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के तहत गडौला निवासी अखिलेश कुमार पुत्र कैलाश ने खेत पर पहुचकर मारपीट कर उसके पुत्र धवेन्द्र कुमार को घायल कर दिया। मारपीट के दौरान चीख पुकार होने पर उसका नाती बौबी किसी तरह खेत से घर पर घटना की सूचना देने आया।जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचें। तब तक आरोपी गांव से भाग गया। घायल धवेन्द्र कुमार के परिजनो ने जब पुलिस के द्वारा घटना की महज एनसीआर रिपोर्ट देखी। तो उन्होने धवेन्द कुमार पर फावडे से हमला किए जाने की घटना का रिपोर्ट में जिक्र होने के बाद भी धारा न बढाए जाने पर एसएचओ से शिकायत की गई।
खेत पर सो रहे पिता पुत्र के साथ मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।