हसायन। सलेमपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव सूसामई में कुछ नामजद लोगो ने एक किसान के खेत में खडी हुई धान की फसल की चोरी किए जाने के बाद खेत में धान की फसल के बाद रातोरात जुतवाकर उसमें मसूर बो दिए जाने के बाद पीडित किसान ने गांव के ही नौ लोगो के खिलाफ रिपोंर्ट कराई है।यादराम पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी सूसामई ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव के ही रक्षपाल सिंह पुत्र बाबूलाल सहित नौ लोगो को नामजद करते हुए खेत से धान की फसल चोरी कर ले जाने के बाद मसूर की पैदाबार कर दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सलेमपुर पुलिस चैकी प्रभारी घटना की जांच पडताल कर रहे हैं।
फसल चोरी करने के बाद खेत में बो दी मसूर,रिपोर्ट दर्ज
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।