बाइक सवारो से मारपीट के बाद पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार हुए घायल

हसायन। नगला बिजन कौडरा मार्ग पर धुबई के दो बाइक सवार युवको में गांव के ही दो युवको ने बाइक सवारो को रास्तें में घेरकर पुरानी रंजिश के तहत गाली गलौज कर मारपीट कर दी। वही बाद में आरोपित युवको ने दोनो बाइक सवारो में पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।इस घटना के संबध में घायल युवको के परिजनो ने कोतवाली में तहरीर दी हैं। मुजाहिद अली बेग पुत्र जफर अली बेग निवासी धुबई बुधवार को कस्बा हसायन के बाजार से खरीददारी किए जाने के बाद अपने मित्र पंकज पुत्र सुल्तान सिंह के साथ बाइक से बापिस जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही दो नामजद युवको ने मुजाहिद अली व पंकज कुमार की बाइक को रोककर रास्तें में ही गाली गलौज मारपीट कर डाली। बाद में उक्त बाइक सवारो ने उनमें टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1