हाथरस। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ की अध्यक्षता में आरएनटीसीपी के अन्तर्गत पीपीएम प्रोजैक्ट के तहत स्वापो ने टीबी रोगियों को जो कि प्रथम चरण (6 माह हेतु) में औषधि का सेवन कर रहे हैं को पूर्ण पोषण आहार का वितरण 17 रोगियों को किया गया।
डा. सगर ने कहा कि इस पूर्ण पोषण आहार लेने से मरीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर स्वापो जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संदीप गर्ग, संदीप सेक्सरिया, निखिल गर्ग, विष्णु मोहन वाष्र्णेय, आभा शर्मा, धैर्य, आरव आदि मौजूद थे।
डा. सगर ने कहा कि इस पूर्ण पोषण आहार लेने से मरीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
इस अवसर पर स्वापो जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संदीप गर्ग, संदीप सेक्सरिया, निखिल गर्ग, विष्णु मोहन वाष्र्णेय, आभा शर्मा, धैर्य, आरव आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।