हाथरस। व्यतीत हो रहे वर्ष 2017 की विदाई व नगर पालिका के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के हार्दिक स्वागत के बीच सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर 165 वां मासिक कवि दरबार सम्पन्न हुआ। कवि दरबार में कवियों ने अपनी काव्य रसधारा द्वारा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। वहीं पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी कवि दरबार के संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत तथा कवियों ने अभिनन्दन करते हुये अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कवि दरबार में भारत मां के जयकारे गूंजते रहे। कवि दरबार का शुभारंभ शिवकुमार वाष्र्णेय की कविता-भारत माता नमन तुम्हें करते सब भारतवासी से हुआ। राकेश रसिक-भाजपा के जीत गये शर्मा आशीष से पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का अभिनन्दन किया। प्रदीप पंडित-उ. प्र. में फहराया भगवा का परचम। विष्णुदयाल बजाज-कन्हैया तेरी बांसुरी है जादू भरी। जयप्रकाश शर्मा-गूंजे भारत मां के जयकारे। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-बांस की बनी री तू तो भाग्य बुलन्द भयी, हृदय प्रेम भक्ति भावना की अभिव्यक्ति है बांसुरी।
कवि दरबार की पूर्णता व्यतीत हो रहे वर्ष 2017 तुम्हारा आभारीय अभिनंदन है, प्रेरणा लेने का आव्हान है कविता से हुआ। कवि दरबार के संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत, प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा द्वारा कवि दरबार को दिये जा रहे सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।
कवि दरबार में भारत मां के जयकारे गूंजते रहे। कवि दरबार का शुभारंभ शिवकुमार वाष्र्णेय की कविता-भारत माता नमन तुम्हें करते सब भारतवासी से हुआ। राकेश रसिक-भाजपा के जीत गये शर्मा आशीष से पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा का अभिनन्दन किया। प्रदीप पंडित-उ. प्र. में फहराया भगवा का परचम। विष्णुदयाल बजाज-कन्हैया तेरी बांसुरी है जादू भरी। जयप्रकाश शर्मा-गूंजे भारत मां के जयकारे। वैद्य मोहन ब्रजेश रावत-बांस की बनी री तू तो भाग्य बुलन्द भयी, हृदय प्रेम भक्ति भावना की अभिव्यक्ति है बांसुरी।
कवि दरबार की पूर्णता व्यतीत हो रहे वर्ष 2017 तुम्हारा आभारीय अभिनंदन है, प्रेरणा लेने का आव्हान है कविता से हुआ। कवि दरबार के संस्थापक वैद्य मोहन ब्रजेश रावत, प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा द्वारा कवि दरबार को दिये जा रहे सहयोग के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।