भाजपाईयों ने दो प्रदेशों में सरकार बनने पर बांटी मिठाई

हसायन।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कस्बा व देहात क्षेत्र के गांव जरेरा में दों प्रांतों हिमाचल व गुजरात में  पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर मिष्ठान बितरित कर जीत का जश्न मनाया।कस्बा के बांण मार्ग पर दाऊजी महाराज मंदिर पर भाजपाईयों ने मिष्ठान बितरित कर भाजपा की जीत का जश्न मनाते हुए हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर आशीष कुमार गुप्ता,ललित कुमार शर्मा,राहुल वाष्र्णेय,रबि शर्मा,भगबान सिंह बघेल,गिर्राज किशोर सिंह,सहित तमाम भाजपाई मौजूद थे।वही गांव जरेरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी।इस मौके पर बिनीत कौशिक,दीपक शर्मा,सतेन्द्र तिवारी,योगेश शर्मा,देबदत्त,आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1