हाथरस/हसायन- गांव रामनगरिया से फरार युवती का अभीतक नही चल सका अभी तक पता, दो युवक हिरासत

हाथरस/हसायन। क्षेत्र के गांव रामनगरिया से फरार हुई युवती का अभी तक पता नही चल सका है। वही इलाका पुलिस युवती की तलाश के लिए हर जगह हाथ पांव मार रही है।इस मामलें में युवती के पिता द्वारा गांव के ही दो सगे भाईयो के खिलाफ युवती को ले जाने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी।युवती  के न मिलने के कारण युवती के परिजनों के द्वारा कोतवाली से युवती के घर जाने बाले पुलिस कर्मियो से भी अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण पुलिस भी काफी परेशान है। इलाका पुलिस के द्वारा हर रोज इस मामलें में किसी न किसी को पकडकर कोंतवाली में बेबजह बिठा लेती है।गांव श्री नगर के दो युवको को भी पुलिस के द्वारा कोतवाली में कई दिनों से लाकर बिठा लिया है। पुलिस के द्वारा श्री नगर के पकडे गए युवकों से लगातार पूछताछ किए जाने केे बाद भी अभी तक युवती का पता नही लगा पाई है। बताते है कि रामनगरिया की युवती कुछ माह पहले गांव से पंजाब में धान की पौध रखने गए कुछ युवकों के साथ हाथरस जंक्शन से गई थी। हिरासत में लिए गए युवकों का कहना है कि पंजाब से धान की पौंध रखने के बाद युवको के द्वारा उसे पंजाब स्टेशन से मुरी की टिकट दिलाकर गांव जाने केे लिए बापिस बिठा दिया था।अब उन्हे नही पता कि लडकी कहां गई।वही इलाका पुलिस लडकी की बरामदगी के लिए अंधेरे मे तीर चलाकर हाथ पांव मार रही  है।मगर पुलिस दो माह बाद भी युवती का पता नही लगा पाई है।इस मामलें में कुछ पुलिस कर्मियो का कहना है कि युवती के परिजनो को युवती के बारें में सब कुछ पता हैं मगर युवती  के परिजनों के द्वारा किसी निर्दोष को फंसवाए जाने के लिए पुलिस के साथ नाटक किया जा रहा है। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1