हाथरस/हसायन।गांव हैंथा रघुनाथपुर में दो पक्षों में जमीनी बिवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज मारपीट हो गई।इस मामलें में ग्रामीणों के द्वारा पीआरबी 100 व कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी देकर अबगत करा दिया। पुलिस के द्वारा गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार गांव हैंथा में एक ही परिवार के दो पक्षों में घरेलू बटवारे को लेकर गाली गलौज मारपीट हो गई।दोनो पक्षों में काफी देर तक झगडा होते देख ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस के पहुंचते ही गांव में हडकंप मच गया।
हाथरस/हसायन- हैंथा रघुनाथपुर में जमीनी बिवाद में दो पक्षों में मारपीट
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।