हाथरस/हसायन। गांव हैंथा रघुनाथपुर की एक बिधवा महिला के द्वारा अपने जेठ व अन्य परिजनों पर दो साल पूर्व पति सुनील की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने के बाद हर रोज ससुरालीजनों के द्वारा उत्पीडन किए जाने की तहरीर दिए जाने के बाद बिधवा महिला के द्वारा अपने संगे सबंधियों को फोन करकेे घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मंगलवार की देर रात्रि को बिधवा के सगे संबधियों के द्वारा बिधवा की ससुराल पहुंचकर पूरी रात जमकर ताडंव मचाया।इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा जब बिधवा के परिजनों की हरकतों का बिरोध किया तो बिधवा के परिजनों के द्वाराद ग्रामीणों पर भी पथराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों व बिधवा के परिजनों में रात्रि को जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बिधवा के परिजन व ससुरालीजनों में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच गई।पुलिस घटना में घायलो को लेकर सीएचसी हसायन पहुंची।रात्रि को सीएचसी पर व्यवस्था न होने के कारण सभी घायल रैफर सिल्प लेकर जिला अस्पताल में उपचार कराए जानें की बात कहकर अभी तक बापिस ही नही लौटे।वही इस मामलें एसआई जयकुमार कसाना का कहना है कि घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी। मगर अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा घटना के सम्बंध में तहरीर ही नही दी गई है।
हाथरस/हसायन- गांव हैंथा रघुनाथपुर में बिधवा महिला के परिजनों ने किया ताडंव ग्रामीणों पर पथराव
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।