हाथरस। मुरसान गेट वसुंधरा एन्क्लेव स्थित सांसद कार्यालय पर मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों का स्वागत सांसद राजेश दिवाकर तथा सिकंद्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया।
कार्यकर्मो के संयोजकों का स्वागत करते हुए सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि जिस-जिस को जिस कार्यक्रम कि जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी मेहनत व लगन से पूरा करें, जिससे आने वाला मेला ऐतहासिक हो सके। विधायक श्री वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि 105 वर्षो से आयोजित हो रहे श्री दाऊजी महाराज के मेले को भव्य बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संयोजकांे का पूरा सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर अमर सिंह पांडे, रामू माहेश्वरी, दिलीप पोद्दार, मोरमुकुट गुप्ता, भगवानदास माहौर, रतन गुप्ता, टरमेश सेंगर, राजपाल दिसावर, दंगल संयोजक हरीशंकर राना (भूरा पहलवान), संगीत सम्मलेन संयोजक मुकेश पौरुष, पंजाबी दरबार संयोजक ब्रजेश शुक्ला, रसिया संयोजक यतेंद्र वाष्र्णेय व मनोज शर्मा, कवियत्री सम्मलेन संयोजक रुबिया खान, कवि सम्मलेन संयोजक कुंजबिहारी शर्मा, देवी जागरण संयोजक अशोक कुमार गोला, महिला सम्मलेन श्रीमती अखिलेश गुप्ता, डा.भीमराव अम्बेडकर विचार गोष्ठी विनोद चैधरी, लोकतंत्र रक्षक पेंशनर्स सम्मलेन कृष्ण गोपाल शर्मा (सासनी वाले), पशुधन सम्मलेन ओजवीर सिंह राणा, ब्रजभाषा कवि सम्मलेन तरुण शर्मा, अधिवक्ता सम्मलेन राजपाल दिशवार, कब्बाली शरद उपाध्याय नंदा, शाम ए गजल दीपक शर्मा, पशुधन विचार गोष्ठी ओजवीर सिंह राणा, जनसूचना देवेंद्र गुप्ता, महारास सुनील गौतम, वाद विवाद प्रतियोगिता ताराचंद्र माहेश्वरी, आदर्श माहेश्वरी, नीरेश सिंह, श्याम सुन्दर आदि उपस्थित थे।
कार्यकर्मो के संयोजकों का स्वागत करते हुए सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि जिस-जिस को जिस कार्यक्रम कि जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी मेहनत व लगन से पूरा करें, जिससे आने वाला मेला ऐतहासिक हो सके। विधायक श्री वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि 105 वर्षो से आयोजित हो रहे श्री दाऊजी महाराज के मेले को भव्य बनाने को कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संयोजकांे का पूरा सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर अमर सिंह पांडे, रामू माहेश्वरी, दिलीप पोद्दार, मोरमुकुट गुप्ता, भगवानदास माहौर, रतन गुप्ता, टरमेश सेंगर, राजपाल दिसावर, दंगल संयोजक हरीशंकर राना (भूरा पहलवान), संगीत सम्मलेन संयोजक मुकेश पौरुष, पंजाबी दरबार संयोजक ब्रजेश शुक्ला, रसिया संयोजक यतेंद्र वाष्र्णेय व मनोज शर्मा, कवियत्री सम्मलेन संयोजक रुबिया खान, कवि सम्मलेन संयोजक कुंजबिहारी शर्मा, देवी जागरण संयोजक अशोक कुमार गोला, महिला सम्मलेन श्रीमती अखिलेश गुप्ता, डा.भीमराव अम्बेडकर विचार गोष्ठी विनोद चैधरी, लोकतंत्र रक्षक पेंशनर्स सम्मलेन कृष्ण गोपाल शर्मा (सासनी वाले), पशुधन सम्मलेन ओजवीर सिंह राणा, ब्रजभाषा कवि सम्मलेन तरुण शर्मा, अधिवक्ता सम्मलेन राजपाल दिशवार, कब्बाली शरद उपाध्याय नंदा, शाम ए गजल दीपक शर्मा, पशुधन विचार गोष्ठी ओजवीर सिंह राणा, जनसूचना देवेंद्र गुप्ता, महारास सुनील गौतम, वाद विवाद प्रतियोगिता ताराचंद्र माहेश्वरी, आदर्श माहेश्वरी, नीरेश सिंह, श्याम सुन्दर आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।