हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 106 वें महोत्सव व अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल की तैयारियां जहां जोरदार तरीके से शुरू हो गई हैं वहीं ऐतिहासिक मेला व विराट कुश्ती दंगल का उद्घाटन करने के लिये प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की प्रबल संभावना है साथ ही दंगल में ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक के भी फिर से आने की संभावना है।
ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज की बडे स्तर पर चल रही तैयारियों को लेकर मेला रिसीवर/जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेला की तैयारियां चल रही हैं और मेला साफ सफाई को विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है। नालियों की सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था के अलावा सडक निर्माण दंगल गेट के बाहर वाली सडक का जिला पंचायत से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट व ईओ को निर्देश दिये हैं कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करें तथा सभी कार्यो की 10 अगस्त को समीक्षा होगी।
मेला रिसीवर व डीएम से मेला उद्घाटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी शासन स्तर से अपने सम्पर्क में लगे हैं और वह डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम ले रहे हैं और अर्जी भी भेज दी गई है और संभावना है कि डिप्टी सीएम श्री मौर्य आ सकते हैं। प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण हैं।
मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान ने बातचीत में बताया कि मेला व विराट कुश्ती दंगल के उद्घायल हेतु डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की प्रबल संभावना है।
दंगल संयोजक भूरा पहलवान ने यह भी बताया कि विराट कुश्ती दंगल के लिये दिल्ली, चण्डीगढ, हरियाणा, राजस्थान आदि स्थानों के लिये पहलवानों के अखाडों को न्यौता देने को टीमें भेज दी गई हैं तथा दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती के भी जौहर देखने को मिलेंगे और दंगल अखाडे में एक नहीं कई-कई भारत केसरी व हिन्द केसरी पहलवानों में भिडन्त होगी। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक को भी बुलाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दंगल संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान पहले भी 2 बार जहां संयोजक रहकर दंगल करा चुके हैं वहीं दंगल कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं और उन्हें मल्ल विद्या का अनुभव है।
ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज की बडे स्तर पर चल रही तैयारियों को लेकर मेला रिसीवर/जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मेला की तैयारियां चल रही हैं और मेला साफ सफाई को विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है। नालियों की सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था के अलावा सडक निर्माण दंगल गेट के बाहर वाली सडक का जिला पंचायत से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला मजिस्ट्रेट व ईओ को निर्देश दिये हैं कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करें तथा सभी कार्यो की 10 अगस्त को समीक्षा होगी।
मेला रिसीवर व डीएम से मेला उद्घाटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी शासन स्तर से अपने सम्पर्क में लगे हैं और वह डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम ले रहे हैं और अर्जी भी भेज दी गई है और संभावना है कि डिप्टी सीएम श्री मौर्य आ सकते हैं। प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण हैं।
मेला के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान ने बातचीत में बताया कि मेला व विराट कुश्ती दंगल के उद्घायल हेतु डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य के आने की प्रबल संभावना है।
दंगल संयोजक भूरा पहलवान ने यह भी बताया कि विराट कुश्ती दंगल के लिये दिल्ली, चण्डीगढ, हरियाणा, राजस्थान आदि स्थानों के लिये पहलवानों के अखाडों को न्यौता देने को टीमें भेज दी गई हैं तथा दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती के भी जौहर देखने को मिलेंगे और दंगल अखाडे में एक नहीं कई-कई भारत केसरी व हिन्द केसरी पहलवानों में भिडन्त होगी। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक को भी बुलाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दंगल संयोजक हरीशंकर राना भूरा पहलवान पहले भी 2 बार जहां संयोजक रहकर दंगल करा चुके हैं वहीं दंगल कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं और उन्हें मल्ल विद्या का अनुभव है।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।