हाथरस- थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला खन्दारी गढी में छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट, 4-5 लोग गम्भीर रूप से घायल

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला खन्दारी गढी में आज लडकी से छेडछाड किये जाने के मामले को लेकर आज 2 पक्षों में भिडन्त हो गई और जमकर मारपीट व कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है आरोप है कि एक युवती से आते-जाते वक्त कुछ युवकों द्वारा छेडछाड की जाती है जिसका विरोध करने पर आज उक्त दोनों पक्षों में विवाद हो गया और जमकर भिडन्त भी हो गई तथा मारपीट हो जाने से दोनों पक्षों के 4-5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई वहीं घायलों को उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1