हाथरस/चंदपा (नेत्रपाल पाठक)। थाना चंदपा के गांब लच्छी नगरिया का रहने बाले बिजय सिंह का पुत्र राहुल बीते 5 अगस्त 2017 से अचानक गायब हो गया हैं। राहुल किराए की गाड़ी चलाता है। राहुल के पिता नेथाना चंदपा में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। आज पीडित पिता को सूचना मिली कि राहुल की लाश अलीगढ क्षेत्र के गोड़ा के नयाबास नहर में पड़ी मिली है जो पूरी तरह से गल चुकी है। राहुल की लाश मिलने की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गाडी को मुरसान क्षेत्र के कोटा से बुकिंग करके ले जाया गया था। चंदपा थाने से तहरीर को मुरसान थाने भेज दिया गया है। जिस पर मुरसान पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कई लोगों को कोटा से उठाया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
हाथरस/चंदपा- गांब लच्छी नगरिया से 3 दिन पुर्व गायव हुये युवक की मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम, मुरसान पुलिस कर रही है मामले की छानबीन, मुरसान क्षेत्र के कोटा से बुकिंग करके ले जायी गयी थी गाडी
hathras live
0



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।