हाथरस/चंदपा (नेत्रपाल पाठक)। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने चंदपा प्राइमरी पाठशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम के औचक निरीक्षण से विद्यालय में हडकम्प मच गया। जिलाधिकारी ने विद्याालय में जाकर अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा कक्षाओ में बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर सवाल भी हल कराये। बच्चों से गलती होने पर चोक हाथ में लेकर डीएम साहब ने सवालों को हल करके बच्चों को समझाया तो डीएम साहव के औचक निरीक्षण की खबर से सहमें से बैठे बच्चों में कुछ खुलापन सा नजर आया।
हाथरस/चंदपा- डीएम के प्राइमरी पाठशाला में औचक निरीक्षण से मचा हड़कम्प, बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर हल कराये सवाल
hathras live
0




एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।