हाथरस/हसायन। बुधवार की देर रात्रि को गांव भैंकुरी के एक मेंडीकल संचालक से दो अज्ञात लोगों के द्वारा गांव के निकट घर जाते समय मारपीट कर 25 हजार रूपए की नकदी लूटकर भाग जाने में सफल हो गए। इस घटना की जानकारी पीडित के द्वारा जरेरा चैकी प्रभारी सुशील चन्द्र को भी दी गई। वही पुलिस का कहना है कि व्यापारी से किसी ने लूट नही की है जांच में पता चला कि मामला आपसी लेनदेन के दौरान मारपीट का है। जानकारी के अनुसार ष्शीलेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी भैकुरी बरसौली चैराहा जलेसर मार्ग पर मेडीकल स्टोर की दुकान करता है। बुधवार की शाम को शीलेन्द्र सिंह मेंडीकल स्टोर बंद करके गांव के लिए जा रहा था तभी रास्तें में दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा तंमचे के बल पर मारपीट करते हुए 25 हजार रूपए लूट लिए गये। लूटपाट के बाद बदमाश मेडीकल संचालक को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मेडीकल संचालक के ने जब शोर मचाया तो लूट की खबर सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पीडित को लेकर जरेरा चैकी पर पहुंचकर चैकी प्रभारी सुशील शर्मा को घटना की जानकारी देकर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
हाथरस/हसायन- भैकुरी चैराहे पर मेंडीकल स्टोर संचालक से हुई 25 हजार की लूट
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।