हाथरस- जंक्शन कोतवाली के गांव महौ में बंदीपुर के दबंगो ने की लूटपाट व फायरिंग से दहशत, बाजार बंद

हाथरस/हसायन। हाथरस जंक्शन कोतवाली के गांव महौं में बंदीपुर के दबंग लोगो के द्वारा हथियार बंद साथियों के साथ परचूनी की दुकान से सामान उधार लेने व रंगदारी न दिए जाने को लेकर उसके साथियों के द्वारा व्यापारी व उसके पुत्र के साथ गाली गलौज मारपीट कर फायरिंग कर भाग जाने में सफल रहे। घटना के बाद व्यापारियों के द्वारा गांव का बाजार पूरी तरह बंद कर दिया है। इस मामलें में दुकानदार के द्वारा कोतवाली में प्रधान व उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ तहरीर भी दी है। प्रधान के द्वारा कुछ माह पूर्व भी एक सर्राफ के यहां पर मारपीट व फायरिंग कर लूटपाट कर ले गए थे। जानकारी के अनुसार महौ निवासी भिखारीदास पुत्र हरप्रसाद की जलेसर मार्ग पर स्थित गांव महौ में परचूनी की दुकान है। गुरूवार की दोपहर को दुकान पर भिखारीदास व उसका पुत्र सचिन बैठा हुआ था। इसी दौरान महौ के नजदीकी गांव बंदीपुर के कुछ दंबग लोगो के द्वारा अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचकर भिखारीदास व उसके पुत्र सचिन से रंगदारी मांगने लगे।दुकानदारों के द्वारा रंगादारी न दिए जाने पर गाली गलौज मारपीट कर दी गई।घटना के बाद गांव  के लोग कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंच गए।और घटना की जानकारी कोतवाल अनिल कुमार सिंह को दी।व्यापारी के द्वारा गांव बंदीपुर निवासी पवन कुमार,सुम्मेर सिंह सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर भी दी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1