हाथरस/सासनी। तहसील दिवस के दौरान मात्र दस शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह में निबटाने के लिए एसडीएम ने सख्त निर्देश दिएं।
एसडीएम अंजुम बी की अध्यक्षता में लगाए गये तहसील दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य श्किायतों के लिए एसडीएम ने संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी लंबित पडे कार्यो। को निबटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा काम के प्रति लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा लंबित पडे कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गांव बिजहारी के निहाल कुशवाह ने गांव की पंचायती जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा का शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा अवैध तरीके से रिपोर्ट लगवाकर अधिकारियों को गुमराह करने की शिकायत की। इस प्रकार तहसील दिवस में 3 राजस्व, 4 विकास, तथा एक-एक शिक्षा, विद्युत, व पुलिस की दर्ज की गई। इस दौरान तहसीलदार कुमार चंद्र जवालिया, कानूनगो शिवा यादव, एसएसआई प्रवीन कुमार, रामभूल शर्मा, कायम ंिसंह, नरेन्द्र रावत, अखिलेश यादव, तथा लेखपाल जगन्नाथ, लखतप सिंह, सुरेन्द्र बाबू, सैयद ऐजाज मेंहदी हसन, राजकुमार, शंकर सिंह, प्रेमपाल सिंह, बादमा ंिसंह, दिनेश कुमार, रामजीलाल, रामनिवास, रामचंद्र पांडेय, तेजवीर सिंह, आदि मौजूद थे।
एसडीएम अंजुम बी की अध्यक्षता में लगाए गये तहसील दिवस के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य श्किायतों के लिए एसडीएम ने संबधित अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी लंबित पडे कार्यो। को निबटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा काम के प्रति लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा लंबित पडे कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। गांव बिजहारी के निहाल कुशवाह ने गांव की पंचायती जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा का शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा अवैध तरीके से रिपोर्ट लगवाकर अधिकारियों को गुमराह करने की शिकायत की। इस प्रकार तहसील दिवस में 3 राजस्व, 4 विकास, तथा एक-एक शिक्षा, विद्युत, व पुलिस की दर्ज की गई। इस दौरान तहसीलदार कुमार चंद्र जवालिया, कानूनगो शिवा यादव, एसएसआई प्रवीन कुमार, रामभूल शर्मा, कायम ंिसंह, नरेन्द्र रावत, अखिलेश यादव, तथा लेखपाल जगन्नाथ, लखतप सिंह, सुरेन्द्र बाबू, सैयद ऐजाज मेंहदी हसन, राजकुमार, शंकर सिंह, प्रेमपाल सिंह, बादमा ंिसंह, दिनेश कुमार, रामजीलाल, रामनिवास, रामचंद्र पांडेय, तेजवीर सिंह, आदि मौजूद थे।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।