हाथरस- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस में 336 प्रार्थना पत्रों में से 59 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण

हाथरस । आज हाथरस में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस में दर्ज 336 प्रार्थना पत्रों मंे से 59 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में कोताही पाये जाने पर जिम्मेदार लोगों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी।
मंगलवार को हाथरस तहसील में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, एसडीएम अमिताभ यादव एवं अन्य अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में सभी अधिकारियों को कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ तथा एसडीएम ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंर्तगत जिले के 10 सफल प्रशिक्षणार्थियों-अनिया विमल, अनुराधा विमल, मोहित कुमार, अंजलि विमल, हुमा, निदा, सपना, साक्षी, मंजू सिंह तथा आर्ची विमल को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने दिव्यांगजनों की जांच कर मौके पर ही 54 विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें राहत दी।
तहसील समाधान दिवस में गाॅव दयालपुर की विद्यायवती ने चकमार्ग पर अवैध कब्जा हटाने, अफोआ के अजय कुमार शर्मा ने खाद के गड्डों को कब्जा मुक्त कराने, उझनेरा के विकलांग विजय सिंह ने नामजद लोगों द्वारा चकरोड को अपने खेतों में मिला लेने, हाळारस देहात के कालीचरण ने सडक की टूटी पुलिया का निर्माण कराने, नगला मोतीराय के जय प्रकाश ने गाॅव की नालियों का पानी खेत में आने से फसल का नुकसान होने तथा विवेकानन्द नगर के देवेन्द्र कुमार ने कैलाश मंदिर के सामने खाली भूखण्ड में पानी जाने से पोखर बनने और फलस्वरूप डैंगू रोग की आशंका के बारे में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर राहत दिलाने की गुहार लगाने पर डीएम ने सभी प्रार्थनापत्रांे को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।
तहसील समाधान दिवस में डीएफओ मधुकर दयाल, सीएमओ डा0 रामवीर सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीडीओ मंजू श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा धर्मेन्द्र यादव,  डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, सीवीओ डा0 डीके शर्मा, डीआईओएस जेके मलिक, उप निदेशक कृषि राम प्रताप, कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, भूमि सरंक्षण अधिकारी डा0 रामप्रवेश, सेवायोजन अधिकारी अशोककुमार गुप्ता, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अंजू सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डाॅली सिंह के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, जलनिगम, सिचाई,नलकूप,ग्रामीण अभियत्रण विभाग के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1