हाथरस- मथुरा रोड, गुलाब बाग के पास स्थित रवि हास्पीटल में 200 मरीजों का हुआ फ्री स्वास्थ्य परीक्षण , लगभग 200 मरीजों ने कराया परीक्षण, मरीजों को दी गईं फ्री दवायें

हाथरस। मथुरा रोड, गुलाब बाग के पास स्थित रवि हास्पीटल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डा. रवि चैधरी के नेतृत्व में किया गया।
शिविर में लगभग 200 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में डा. नूर मौहम्मद ने चर्म रोग और जोड़ रोगों के मरीजों को देखा। ज्यादातर मरीज फंगल इंफेक्सन और जोड़ रोग से परेशान थे। डा. नूर मौहम्मद ने चर्म रोग में सफाई से रहने को कहा और खानपान के बारे में मरीजों को समझाया।
डा. योगेश कुमार ने दांत से सम्बन्धित रोगियों को देखा और उन्हें सलाह दी कि खाने के बाद मुंह को अच्छी तरह साफ करना चाहिये तथा सुबह शाम दांत साफ करने चाहिये।
रवि हास्पीटल के डायरेक्टर डा. रवि चैधरी ने होम्योपैथिक परामर्श देते हुये पथरी के मरीज,  बालों को झड़ना आदि मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में सभी जांचें 50 प्रतिशत छूट पर की गईं, जबकि शुगर की जांच फ्री में की गईं और फ्री दवायें भी दी गईं।
शिविर में डा. हरीश चैधरी, रमाशंकर दीक्षित, अमित शर्मा, राहुल सिंह, वीरेन्द्र पहलावन, जयप्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, यामिनी सिंह, शिवम शर्मा, आकाश जोशी, शिविर की व्यवस्थापक व हास्पीटल संचालिका श्रीमती सरिता सिंह, दिव्यता सिंह, तनु कौशिक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1