हाथरस/सासनी। इगलास से सासनी के लिए टेम्पो से आ रही एक महिला को अज्ञात लुटेरो ने रास्ते में लूट लिया ओर उसके पास से मंगल सूत्र कान के कुंडल और दो हजार रुपये नगद लूट कर ले जाने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुयाना करने के बाद जांच में जुट गई है।
मंगलवार को गांव कठा विसावली निवासी ममता पत्नी देवेंद्र अपनी बहन के यहाँ से अपने मायके लुटसान आने के लिए इगलास से सासनी जाने वाली टेम्पो में सवार हुई क्यों कि टेम्पो में सवारी कम थी ओर उसे रवाना होने मे देरी थी। एक अन्य महिला सवारी ने ममता से कहा थोडी देर में मेरा भाई बाइक लेकर आ रहा है तुम भी मेरे साथ बैठ जाना ममता उस की बातों में आ गई ओर बाइक पर बैठ कर वह भी उन के साथ सासनी तक आने को तैयार हो गई। रास्ते मै बसगोई चैराहे से दो किलो मीटर सम्पर्क मार्ग पर मौका देख कर बाइक सवार ने गिरा दिया ओर उस के पास से कान के कुंडल मंगल सूत्र तथा दो हजार रुपये लूट कर चंपत हों गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण ओर किया लुटेरो की तलाश मेँ जुट गई ।
मंगलवार को गांव कठा विसावली निवासी ममता पत्नी देवेंद्र अपनी बहन के यहाँ से अपने मायके लुटसान आने के लिए इगलास से सासनी जाने वाली टेम्पो में सवार हुई क्यों कि टेम्पो में सवारी कम थी ओर उसे रवाना होने मे देरी थी। एक अन्य महिला सवारी ने ममता से कहा थोडी देर में मेरा भाई बाइक लेकर आ रहा है तुम भी मेरे साथ बैठ जाना ममता उस की बातों में आ गई ओर बाइक पर बैठ कर वह भी उन के साथ सासनी तक आने को तैयार हो गई। रास्ते मै बसगोई चैराहे से दो किलो मीटर सम्पर्क मार्ग पर मौका देख कर बाइक सवार ने गिरा दिया ओर उस के पास से कान के कुंडल मंगल सूत्र तथा दो हजार रुपये लूट कर चंपत हों गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण ओर किया लुटेरो की तलाश मेँ जुट गई ।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।