हाथरस/सासनी- विद्यालय से टीसी मांगने पर प्रधान ने की अभद्रता, गांव नगला फतेला के छात्रों ने एसडीएम को प्रेषित की शिकायत

हाथरस/सासनी। परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद अब छात्रों को विद्यालय स्टाफ के सामने गिडगिडाना पड रहा है। साथ ही लिपिक आदि के द्वारा अभद्रता की जा रही है। इसकी शिकायत छात्रों ने एसडीएम से कीहै।
मंगलवार को एसडीएम अंजुम बी को प्रेषित शिकायत में गांव नगला फतेला के छात्रों ने कहा है कि गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कक्षा सात पास की है। विद्यालय में पढाई का स्तर ठीक न होने के कारण यदि इसी विद्यालय में पढाई करते रहे तो उनका भविष्य अंधकार में डूब जाएगा। विद्यार्थीगण अन्य विद्यालय में पढाई कर अपना भविष्य उज्वल करना चाहते है। इसलिए वह विद्यालय में टीसी लेने के लिए गये ।तो वहां मौजूद हैडमास्टर ने टीसी देने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत जब ग्राम प्रधान से की तो ग्राम प्रधान ने बच्चों के साथ गालियां देते हुए अभद्रता की गई। छात्रों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है। शिकायत करने वालों में दिगंबर पुत्र चंद्रपाल सिंह, आकाश्ज्ञ पुत्र जगदीश्ज्ञ प्रसाद, कन्हैंया कुमार पुत्र विजय पाल सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1