हाथरस/सिकन्दराराव- पुरदिलनगर में मैच देखने गये युवक की कुल्हाडी व चाकू से गोदकर हत्या

हाथरस/सिकन्दराराव। घर से बाइक पर सवार होकर मैच देखने निकले युवक की नामजदों द्वारा कुल्हाडी व चाकू से ताबडतोड प्रहार कर मौत के घाट उतारे जाने की घटना से कस्बा पुरदिलनगर में भारी सनसनी व हडकम्प मच गया है तथा घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।
बताते हैं मूलरूप से जनपद कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव बहोरनपुरा निवासी प्राइवेट चिकित्सक डा. अविनाश चैहान पिछले करीब 4 साल से यहां कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर में पथवारी गेट पर रहते हैं और अपना चिकित्सकीय कार्य करते हैं तथा कल शाम साढे 5 बजे उनका 18 वर्षीय पुत्र प्रतीक चैहान घर से बाइक पर सवार होकर कस्बा के ही मौहल्ला गढ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने गया था लेकिन तब से वह घर वापस नहीं लौटा और उसकी मौहल्ला गढ में खून से लथपथ लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई है।
घटना की खबर पाकर मौके पर जहां लोगों की भारी भीड लग गई वहीं कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
घटना की रिपोर्ट कोतवाली में मृतक की मां श्रीमती सरोज देवी चैहान ने दर्ज करा दी है जिसमें राजू पुत्र तैमूर खां, तारिक पुत्र अयूब व शौकत अली निवासीगण नई बस्ती देवला, थाना सूरतपुर नोयडा, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र नारायन सिंह, विजय पुत्र रिषीपाल निवासीगण आवास विकास कालौनी एटा, वली अहमद पुत्र अली अहमद निवासी कस्बा पुरदिलनगर को नामजद किया गया है तथा रिपोर्ट में कहा गया है कि नामजदों ने उसके पुत्र की कुल्हाडी व चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1