हाथरस- भू-माफिया एवं सत्ताधारी दल के नेता प्रशासन को कर रहे है गुमराह, न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल को चालू करने मे अडा रहे अडंगा

हाथरस। हाथरस जनता की मांग पर एवं जिलाधिकारी हाथरस के निर्देश पर हाथरस शहर का बेहद खुबसूरत न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल एक वार फिर से प्रारम्भ होने जा रहा है जो शीघ्र ही हाथरस की जनता को बेहतर सुबिधाओं के अलावा दिल्ली के सिनेमा हालो जैसी सुबिधाओ के साथ अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। मगर शहर के भूमाफियाओं एवं गुण्डे के अलावा सत्ता धारी दल के दो नेता सिनेमा हाॅल को खोलने के लिये आडे आ रहे है। यही लोग आये दिन प्रशासन से झूठी शिकायत कर प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहे है। जिला प्रशासन शीघ्र ही न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल का लाइसेंस नवीनीकरण करे, जिससे सिनेमा हाॅल शीघ्र ही पुनः चालू हो सके।
उक्त उद्गार न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल के स्वामी सरदार पुष्पे्रन्द्र सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त करते हुये कहा कि सपा सरकार की मंशा है कि प्रदेश मे बंद पडे सिनेमा हाॅल को पुनः चालू किया जाये साथ ही प्रदेश सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की है। जिसके आदेश प्रदेश सरकार ने सभी जिले के जिला मजिस्टेªटों को दिये जा चुके है। जिसके क्रम मे लगभग आठ वर्षो से बंद पडे न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल को पुनः चालू करने के लिये जिलाधिकारी हाथरस को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी हाथरस ने सशर्ते सिनेमा हाॅल को चालू करने के लिये स्वीकृति प्रदान की थी साथ ही मनोरंजन कर विभाग को आदेशित किया गया था कि हर सम्भव मदद की जाये। जिसके बाद आठ वर्षो से बंद पडा न्यू लक्ष्मी सिनेमा हाॅल को फिर से बनबाने का काम चालू करवा दिया गया था। अब शहर के लिये एक बेहद खूवसूरत सिनेमा हाॅल बनकर तैयार हो चुका है। सभी विभाग से एनओसी लेकर सारी औपचारिता पूर्ण कर सिनेमा हाॅल के लाइसेंस नवीनीकरण के लिये फाइल को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया गया। मगर शहर के कुछ भूमाफिया एवं सत्ताधारी नेता, गुण्डे प्रशासन से झूठी शिकायत कर प्रशासन को गुमराह करने का काम कर रहे है। जिससे लाइसेंस नवीनीकरण होने मे देरी हो रही है। जवकि सिनेमा के स्वामित्व के संबंध मे पूर्व मे ही जमीन के सारे बैनामा जिला मजिस्ट्रेट को पेश कर दिये गये है उसके बावजूद भी लाइसेंस नवीनीकरण मे देरी हो रही है। जवकि डीएम के आदेश पर मनोंरंजन कर अधिकारी ने पूरे सिनेमा हाॅल का निरीक्षण भी कर लिया है। सिनेमा हाॅल की फोटोग्राफी एवं वीडियों भी डीएम को दी जा चुकी है। उसके वावजूद भी डीएम भूमाफियाओं एवं सत्ताधारी नेताओं के दवाव मे आकर लाइसेंस नवीनीकरण मे देरी कर रहे है।
शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी हाथरस को शीघ्र ही लाइसेंस नवीनीकरण करना चाहिये जिससे हाथरस की जनता को एक वार फिर से मनोरंजन का साधन एवं अच्छी फिल्म देखने को मिले। सिनेमा के मालिक ने कहा कि डीएम एवं मनोरंजन अधिकारी चाहे तो एक वार फिर से सिनेमा हाॅल का निरीक्षण कर सकते है। मगर हाथरस की जनता को धोखा ना दे और शीघ्र से शीघ्र सिनेमा हाॅल को चालू करने के लिये शीघ्र ही लाइसेंस नवीनीकरण जारी करे। और झूठी शिकायत करने वाले भूमाफियाओं एवं सत्ताधारी नेताओं को सबक सिखायें। और जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके। जिससे शासन को भी राजस्व मिल सके।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1