हाथरस- ब्रज की द्वार देहरी हाथरस में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, घर-घर जन्मे कान्हा, शहर भर के मदिरों में सजे श्रीकृष्ण भगवान, जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य ने दीप जलाकर किया शुभारम्भ, विभिन्न स्वरूपों में सजे हुए बाल गोपालों ने किया आकर्षित

हाथरस। सर्वगुण सम्पन्न, सोलह कला सम्पूर्ण, सम्पूर्ण निर्विकारी, मर्यादा पुरुषोत्तम सतयुग बैकुण्ठवासी देवता श्रीकृष्ण की लीला स्थली ब्रज की देहरी कहे जाने वाले हाथरस में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कहीं मटकी फोडी गई तो कहीं भजन संध्या, बर्फ के श्रृंगार हुए जबकि लहरा रोड बांके बिहारी मंदिर पर चल रहे 4 दिवसीय मेला में भक्तों की भारी भीड देर रात तक उमडती रही और भक्तों ने रंगारंग झांकियों के साथ भजनों का आनंद लिया। प्रातःकालीन सत्र में ब्रह्मावत्सों को श्रीकृष्ण की दुनिया में चलने की तैयारी करने का आव्हान किया गया तथा साथ ही साथ केक काटा गया तथा सायंकाल जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एव जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्यान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके झाँकियों का शुभारम्भ किया। श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में सजे हुए बालक और बालिकाओं ने शृद्धालुओं का मन मोहा। इस अवसर पर राधा कृष्ण के स्वरूप बने हुए तनु एवं बिन्दु ने ‘‘जरा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यों’’ गीत पर सुन्दर भावनृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि आज चारों ओर मनुष्य के जीवन में कटुता, द्वेष, वैर, विरोध के लक्षणों के साथ-साथ जो पापकर्म पहले कभी किसी ने सोचे भी नहीं होंगे वह हो रहे हैं तो यही समय परमात्मा के अवतरण का अवश्य होना चाहिए।

    लहरा रोड स्थित भवन श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर पर आयोजित 4 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव में पहले दिन जहां नरसी का भात हुआ और अशोक लाला ने भक्तों को नरसी का भात सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला में दूसरे दिन विराट रसिया दंगल हुआ जिसमें अखाडा विजेन्द्र शर्मा व अखाडा रामवीर के बीच मुकाबला हुआ तथा भक्तों ने रसिया दंगल का जमकर आनन्द लिया और रसिया दंगल सुबह तक चला।
जन्माष्टमी के मौके पर बीती रात्रि को बांके बिहारी जी के जन्मदिन पर जहां रंगारंग झांकियों व भजनों पर नृत्य हुआ वहीं भक्तों ने रात के 12 बजे तक जमकर आनंद लिया। आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही जमकर बधाई व विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया गया और भोग लगाकर आरती उतारी गई तथा भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
श्री बांकेबिहारी मंदिर पर आज मेला महोत्सव के समापन पर शाम 5 बजे से आलौकिक छप्पन भोग व फूल बंगला के दर्शन हो रहे हैं वहीं सायं 7 बजे से वृन्दावन धाम की प्रख्यात भजन सम्राट दीपा दीदी की विशाल भजन संध्या आयोजित होगी।
इस मौके पर भगवान सिंह चैहान, युवा प्रमुख समाजसेवी रवि चैहान भट्टा वाले, सत्यपाल सिंह चैहान, अतुल जादौन, मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, विभोर जैन, भूपेन्द्र उपाध्याय, सोनू चैहान, विजय चैहान, कालू चैहान, राहुल चैहान, श्रीमती उमा चैहान, कन्हैया चैहान आदि मौजूद थे।
सरक्यूलर रोड स्थित चूडी वाली गली में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भारी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फूलों से जहां हिडौले सजाये गये वहीं बर्फ के अद्भुत श्रृंगारों ने भक्तों का मन मोह लिया। कन्हैया के जन्म की खुशी में जहां भक्तगण सुरीले भजनों का आनंद भजन संध्या में लेते रहे वहीं रंगारंग झांकियों ने भी सभी का दिल जीत लिया और आधी रात को ठाकुरजी का जन्म हो जाने पर उनका अभिषेक कर प्रसादी वितरित की गई।
इस मौके पर राजेश अग्रवाल, कमल पोद्दार, संजय गर्ग, दाऊदयाल मित्तल, प्रशांत माहेश्वरी, कुमोद माहेश्वरी, विनोद माहेश्वरी, मदन मोहन अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, कैलाशचन्द्र जैन, श्याम मट्टानी, अमरीश अग्रवाल, सुधीर जैन आदि मौजूद थे।
तालाब चैराहा स्थित रामदरबार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महान पर्व बडी श्रद्धा, भावना और प्रेम के साथ मनाया जिसमें सभी दरबारों को पोशाक तथा फूलमालाओं द्वारा सजाया गया। प्रभूदयाल दीक्षित, प्रदीप पंडित, आभा गुप्ता तथा बडी संख्या में आये भक्तगणों ने श्रीकृष्ण जन्म के महान उत्सव पर काफी भजन तथा प्रवचन प्रस्तुत किये।
श्रीकृष्ण जी का अभिषेक रात 12 बजे के करीब हुआ। भक्तगणों ने चरणामृत वितरण का आनन्द लिया। श्रीकृष्ण जन्म के उपरांत श्रीकृष्ण जी के लिए सुंदर झूला बनाया। उस झूले को भक्तगणों द्वारा श्रीकृष्ण जी को झुलाया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयां तथा श्रीकृष्ण जी को झूला झुलाने के कार्यक्रम में भाग लें। इस मौके पर प्रबंधक कैलाश चन्द्र बूटिया, मनोज बूटिया, दीपक बूटिया, हनुमान गुरू, अवधेश पाठक आदि मौजूद थे। वही रमनपुर में भी दही हाड़ी फोड़ कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1