हाथरस। हरियाली तीज के अवसर पर महाकुंभ रेवती मईया के मेले का पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय द्वारा शुभारंभ किया गया। जहां रामवीर उपाध्याय ने मेले के शुभारंभ पर सबसे पहले श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया के दर्शन कर भोग लगाया और महाआरती में भाग लिया। उसके बाद रेवती मईया के मेले के अवसर पर आयोजित विशाल भंजन संध्या का फीता काटकर शुभांरभ किया। रेवती मईया के मेले शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय, मनोनीत सभासद प्रशान्त शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
रेवती मईया के मेले में विशाल भंजन संध्या व मयूर नृत्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने देर रात तक आनन्द लिया और मईया के भंजन पर खूब थिरके। भंजन संध्या में मुख्य रूप भजन घनश्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है, राधा देख रही किसी ने मेरा श्याम देखा जैसे भजन पर भक्त ने खूब आनन्द लिया। इस मौके पर अजय भारद्वाल, अतुल आधीवाल, अजय वर्मा, महेश वर्मा, के.के दीक्षित, मुकेश दीक्षित, लवकुश शर्मा, कल्पना उपाध्याय, विशाल शर्मा, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डे आदि लोग उपस्थित थे।
रेवती मईया के मेले में विशाल भंजन संध्या व मयूर नृत्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्वालुओं ने देर रात तक आनन्द लिया और मईया के भंजन पर खूब थिरके। भंजन संध्या में मुख्य रूप भजन घनश्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है, राधा देख रही किसी ने मेरा श्याम देखा जैसे भजन पर भक्त ने खूब आनन्द लिया। इस मौके पर अजय भारद्वाल, अतुल आधीवाल, अजय वर्मा, महेश वर्मा, के.के दीक्षित, मुकेश दीक्षित, लवकुश शर्मा, कल्पना उपाध्याय, विशाल शर्मा, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डे आदि लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।