हाथरस- जनपद मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वाधीनता दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालय आकर्षक लाइटों से जगमगायेंगे, शहर के प्रमुख चैराहों पर होगा झण्डारोहण

हाथरस। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी, गैरसरकारी कार्यालयों, स्कूल-कालेजों में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और देशभक्तिपरक कार्यक्रम आयोजित होंगे। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागी बनकर राष्ट्रप्रेम का जज्बा दिखाने के लिये बढ़चढ़ कर आगे आयें और इस राष्ट्रीय पर्व पर अपने घरों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि पर 14-15 अगस्त की रात्रि में आकर्षक विद्युत सजावट अवश्य करें।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु कलक्टेªट में सम्पन्न बैठक में कहा कि समूचे जनपद में स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति इस पर्व को राष्ट्रीयता की भावना के साथ मनायें और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सक्रियता से भागीदारी करें।
जिलाधिकारी ने बच्चों को देश का कर्णधार बताते हुए स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों में देशभक्तिपरक, रचनात्मक, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों को बढावा देने और बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिये स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये डीआईओएस को निर्देश दिये। डीएम ने सभी कस्तूरबाॅ गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं द्वारा देशभक्तिपरक, रचनात्मक, सांस्कृतिक, खेलकूद कार्यक्रम करने के लिये बीएसए को निर्देश दिये।
       अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि शहर के प्रमुख 22 चैराहों पर अच्छी सजावट करके प्रातः 11 बजे झण्डारोहण और लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीतों का पूरे दिन प्रसारण कराया जायेगा। उन्होंने सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 14-15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों को आकर्षक रोशनी से सुसज्जित किया जाये। उन्होंने कलक्ट्रेट, पुलिस लाईन, विकास भवन सहित सभी सरकारी भवनों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित शासन की जन कल्याणकारी, रोजगारपरक, गरीबी उन्मूलन सहित अन्य प्राथमिकता वाली योजनाओं यथा-रानी लक्ष्मी बाई योजना, स्कूल चलो अभियान, डा0राम मनोहर समग्र ग्राम विकास योजना, जनहित गारंटी योजना, समाजवादी पेंशन योजना, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, हौंसला पोषण मिशन, समाजवादी पौष्टिक आहार योजना आदि के बारे में जनसाधारण को अवगत करायेंगे।
      स्वतं़त्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को निर्धारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रातः 6 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में 05 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड प्रतियोगिता होगी। प्रातः 8 बजे कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में झण्डारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। कलक्ट्रेट में प्रातः 08.25 बजे स्वाधीनता संग्राम सैनानी का सम्मान तथा प्रातः 9.30 बजे ब्रह्माकुमारी, विभिन्न धर्म गुरूओं की ओर से विचार गोष्ठी तथा प्रातः 10.20 बजे कलक्ट्रेट में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रातः 10.40 बजे जिला बागला संयुक्त अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक का संचालन करते हुए सचिन उपाध्याय ने कहा कि स्वतं़त्रता दिवस के मौके पर जनपद के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं तथा परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एएच कर्नी, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप भार्गव, एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह,सीओ सुधीर कुमार त्यागी, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, डीआईओएस जितेन्द्र कुमार मलिक, डीपीआरओ जगदीशराम गौतम, बीएसए रेखा सुमन, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्रीमती सीमा, सहायक अभियंता जल निगम आरके शर्मा, एआईजी स्टाम्प प्रेमदत्त मिश्र, अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि श्वेता सैनी, ईओ नगर पालिका बालकृष्ण कुम्हेरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी रामानन्द गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी, स्कूल-कालेजों के प्रधानाचार्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1