हाथरस। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव चाचपुर मटेला में आज एक स्थान पर हो रहे जुआ को देखने गये सतीश के साथ जुआरियों ने मारपीट कर डाली लेकिन उसे बचाने जब उसकी पत्नी श्रीमती मंजू व पुत्री नीलम गये तो जुआरियों ने उसे छोड मां-बेटी को बुरी तरह से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया है।
हाथरस- थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव चाचपुर मटेला में जुआरियों ने मां-बेटी को मारपीट कर किया घायल
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।