हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भोजा में बुधवार की प्रातः एक किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर से गांव में अफरा-तरफी का महौल रहा। शव को आनन-फानन में दफना देने के बाद मामला और भी संदिग्ध बताया गया। मगर कोई भी कुछ कहने को तैयार नही।
मिली जानकारी के अनुसार नगला भोजा निवासी एक माध्यिम वर्गी परिवार की युवती की संदिग्ध हालात में मौत होने के खबर गांव में फैल गई चर्चायें शुरू हुई तो परिजनों ने कुछ भी बताने से इंनकार कर दिया। खबर मिलने पर मीडिया कर्मी भी पहुचंे ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इंनकार कर दिया। कुछ लोगों दबी जुबान से बताया छोड़ो कुछ नही है मरने वाली मर गई उसके शव को दफना दिया गया। इस संम्बध में पुलिस से जानकारी की गई तो उसने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंनकार किया और बताया कि अगर सूचना आयेगी तो कार्यवाही की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार नगला भोजा निवासी एक माध्यिम वर्गी परिवार की युवती की संदिग्ध हालात में मौत होने के खबर गांव में फैल गई चर्चायें शुरू हुई तो परिजनों ने कुछ भी बताने से इंनकार कर दिया। खबर मिलने पर मीडिया कर्मी भी पहुचंे ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इंनकार कर दिया। कुछ लोगों दबी जुबान से बताया छोड़ो कुछ नही है मरने वाली मर गई उसके शव को दफना दिया गया। इस संम्बध में पुलिस से जानकारी की गई तो उसने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंनकार किया और बताया कि अगर सूचना आयेगी तो कार्यवाही की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।