हाथरस- समाचार एक्सप्रेस बेब न्यूज चैनल का सफलतम एक वर्ष पूर्ण, प्रथम वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’याद करो कुर्बानी’’ कार्यक्रम किया गया आयोजित, उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में 150 लोगों की राष्टवादी टीम का नेटवर्क हुआ खड़ा, देश के 12 राज्यों में भी दी दस्तक, प्रिन्ट मीडिया में भी जल्द होगी उपस्थिति दर्ज

हाथरस/सिकन्दराराऊ। बगिया बारहसैनी मन्दिर में समाचार एक्सप्रेस 24x7 आनलाइन हिन्दी न्यूज बेब चैनल के तत्वाधान में चैनल की प्रथम वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’याद करो कुर्बानी’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के अमर शहीदों की याद में काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं तथा वक्ताओं ने देश के अमर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवानिर्वत सीओ विद्यारवण शर्मा एवं पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष राजदीप तौमर ने मां सरस्वती के चित्र पर फूलमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अरूण जी ने तथा संचालन विवेकशील राघव ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी डीके बाल्यान, एसएसआई विपिन यादव, सेवानिर्वत सीओ राधारवण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा ’नरेन्द्र’, विवेकशील राघव, ओमप्रकाश एडवोकेट, देवेन्द्र दीक्षित शूल को तिरंगा पटका डालकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाचार एक्सप्रेस के संपादक संदीप पुण्ढीर ने कार्यक्रम में सम्मलित हुये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि समाचार एक्सप्रेस का शुभारम्भ आज के ही दिन आर्य समाज मन्दिर मुरसान गेट हाथरस से हुआ था और बहुत से उतार चढावों से गुजरते हुये आज जब सफलतम एक वर्ष पूर्ण हुआ है तो समाचार एक्सप्रेस ने उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में 150 लोगों की राष्टवादी टीम का नेटवर्क खड़ा कर लिया है साथ ही दिल्ली, महाराष्ट, गुजरात, छतीसगढ, विहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब सहित 12 राज्यों में भी समाचार एक्सप्रेस ने दस्तक दे दी है। राष्टधर्म सर्वप्रथम के उद्देश्य के साथ समाचार एक्सप्रेस अपने पाठकों तक देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले पंहुचा रहा है। जल्द ही समाचार एक्सप्रेस नेटवर्क प्रिन्ट मीडिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमल उपाध्याय, ब्रजपाल जादौन, मनोज जादौन, संजीव गोयल, धीरज उपाध्याय, ब्रजमोहन ठेनुआ, कुंवरपाल शर्मा ’कुंवर’, चन्द्रपाल शैलानी, जगतवर्ती पाठक, जहरूद्दीन पीरजादा, अशोक जादौन, जयपाल सिंह चैहान, विपिन लाल, सत्यप्रकाश यादव, मुकुल गुप्ता, संजीव महाजन, कोशलेश चैहान, निशान्त चैहान, हरपाल सिंह यादव, मनोज वाष्र्णेय, रंजीत पौरूष, रामनिवास चक, सोमदत्त शर्मा, उमेश शर्मा, दत्तात्रेय द्विवेदी, राधेश्याम चेंचाडी, सुमित पुण्ढीर, नीरज वाष्र्णेय, विनय चतुर्वेदी, विजयवर्ती पाठक, अनूप शर्मा, नीरज गुप्ता, रवेन्द्र यादव, पवन पंडित, पवन वाष्र्णेय, मित्रेश चतुर्वेदी, माधव दीक्षित, निधिशराज वाष्र्णेय, शिवम कुमार यादव, प्रमोद विषधर, विनय पचैरी, राहुल उपाध्याय, आरपी आजाद, मयंक वशिष्ठ, राहुल उपाध्याय, राहुल प्रकाश, सुनील कुमार आदि सहित सैकडों लोग मौजूद थे।


Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1