सिकन्द्राराऊ- गाॅव बघना में राजकीय इण्टर काॅलेज का पूर्व एमएलसी डा0 राकेश राना ने के किया शिलान्यास

सिकन्द्राराऊ। विधानसभा क्षेत्र के गाॅव बघना में राजकीय इण्टर काॅलेज का शिलान्यास समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राना ने भूमि पूजन कर नींव की प्रथम ईंट रखी। इस अवसर पर डा0 राकेश सिंह राना ने कहा कि इस विद्यालय के प्रारम्भ होने से क्षेत्र के हजारों बच्चे अब बघना में ही शिक्षा गृहण कर सकेंगे। अब हमारी बहित बेटियों को शिक्षा के लिये अपने घर से दूर नही जाना पड़ेगा। श्री राना ने कहा कि जनप्रतिनिधि के लिये कोई ऐसा कार्य कठिन नही है जो वह जनता के हित में न कर सके। किन्तु जनप्रतिनिधि के अन्दर जनता की सेवा व क्षेत्र के विकास का जज्बा होना चाहिये। इस दौरान विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सूरजपाल दरोगा जी ने की। तथा संचालन जशवीर सिंह ने किया। तथा ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर डा0 राना का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेश सिसोदिया, श्री कृष्ण सिंह एडवोकेट, सुदेश राजपूत, अवनीश सिसोदिया, रामकुमार प्रधान, रनदीप सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1