हाथरस/सिकन्द्राराऊ। जनपद में 70 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगाॅठ धूमधाम और हर्षोल्लास से मनायी गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदवासियों ने जगह-जगह झण्डारोहण तथा राष्ट्रभक्ति के अन्य कार्यक्रमों में बढचढ कर हिस्सा लेकर देशप्रेम का जज्बा दिखाया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई दी।स्वतंत्रता दिवस पर सुबह कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने राष्ट्रीय झण्डा फहराकर सलामी दी और देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। जिलाधिकारी ने लोगों को देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने के बारे में संकल्प दिलाया। उन्होंनेे स्वतंत्रता सैनानी स्व0 श्री मुंशी सिंह की वयोवृद्ध पत्नी श्रीमती बरफी देवी को पुष्प भेंठकर और शाल उढाकर सम्मानित किया।
श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने वतन की आजादी के लिये जान निछावर करने वाले महापुरूषों के जज्बातों को आगे बढाकर देश की एकता-अखण्डता को मजबूत करने के लिये संकल्प लें। उन्होंने हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति,वर्ग,बोली,वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखण्डता की मिसाल है।
जिलाधिकारी ने काव्य पंक्तियाॅ-गंध बन कर बिखर जाईये दिल में सबके उतर जाईये, सर्वदा नाम जिंदा रहे काम कुछ ऐसा कर जाईये, प्रस्तुत करके देशहित और जनहित में काम करने के लिये लोगों से अपील की। डीएम ने कहा लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समानता और समाज के उपेक्षित, शोषित, कमजा वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का संकल्प चार ऐसी शक्तियाॅ है जो देश में लोगों को एक सूत्र में बांध रखे हुए हैं।उन्होंने लोकतंत्र को देश की आत्मा बताते हुए लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिये लोगों का आव्हान किया।
अपर जिलाधिकारी अली हसन कर्नी ने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने और देशहित के लिए काम करने के लिए शपथ लेने के लिए लोगों का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन लाने के लिये क्रांति की आवश्यकता होती है और देश की आजादी के लिये परिवर्तन का महत्व और भी बढ जाता है।
इस मौके पर ग्रंथी ध्यानी सिंह, मौलवी हसीन मौहम्मद, बीके शांता बहिन, बीके भावना बहिन, लायंस अशोक कपूर, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप भार्गव, एपीओ हरिशचन्द्र, महेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट आदि ने देशभक्त अमर शहीदों द्वारा जाति-धर्म के भेदभाव के बिना अपनी कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाने में महती भूमिका अदा करने, प्रत्येक व्यक्ति द्वारा इन्सानियत का फर्ज निभाने तथा वीर शहीदों की कुर्बानियों से सीख लेकर देश की एकता-अखण्डता के लिए प्रण लेने के लिए लोगों से अपील की और देश को आजादी दिलाने वाले महान पुरूषों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सचिन उपाध्याय ने किया।
कलक्टेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबाॅ गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, प्राइमरी स्कूल दर्शना के स्कूली बच्चों, होमगार्डस तथा पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट निकाला, जिलाधिकारी ने झण्डी दिखाकर मार्चपास्ट का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी ने शान्ति के प्रतीक श्वेत कबूतरों को आसमान में उडाया। इस मौके पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई। राजकीय कन्या इण्टर कालेज,कस्तूरबाॅ गांधी बालिका आवासीय विद्यालय,प्राइमरी स्कूल दर्शना की छात्राओं, बीके उमा और दया बहिन तथा प्रशिक्षु लेखपाल श्वेता यादव और मेघा जैन ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीएम तथा एडीएम ने सभी स्कूली बच्चों तथा शिक्षिकाओं को पुरूस्कृत कर उनका मनोबल बढाया।कार्यक्रम के दौरान डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता,एनआईसी प्रभारी सोमेश कुमार अग्रवाल,डीएसओ सुरेन्द्र यादव,ओएसडी राकेशकुमार शर्मा,स्टैनो शीलेन्द्र कुमार,अनिल कुमार सक्सैना,प्रताप चैधरी,शीतलप्रसाद शर्मा,केशव सिंह,राम प्रकाश कुलश्रेष्ठ,शशि गौतम, कुलदीप शर्मा,ईडीएम मनोज उपाध्याय,तेजनारायण सारस्वत सहित बडी संख्या में अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा कलक्ट्रेट परिवार के कर्मचारी मौजूद थे।
स्वाधीनता दिवस पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा ने रामलीला मैदान पर तिरंगा फहराया। जिलाधिकारी ने घंटाघर और तालाब चैराहा पर भी तिरंगा फहराया।
मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी ने विकास भवन में झण्डारोहण किया। परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीपीआरओ जगदीश राम गौतम, एक्सईएन आरईएस वीरेन्द्र कुमार, सीवीओ डा0 डीके शर्मा, एआर कापरेटिव उदयभान सिंह, डीएसटीओ देवेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत हरिकांत मिश्रा, एओ राम सिंह, इन्द्रमोहन गौड सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के बाद देश की एकता-अखण्डता को कायम रखने के बारे में संकल्प दोहराया।
स्वतंत्रता दिवस पर शहर के विभिन्न चैराहों पर अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इस मौकेे पर जनपदवासियों ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। स्कूल-कालेजों में झण्डारोहण,राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता आदि आयोजित किये गये। राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों, घरों-दुकानों सहित और व्यापारिक संस्थानों पर रात्रि में रंगबिरंगी विद्युत झालरों,फूलों तथा सजावटी सामग्री से आकर्षक सजावट की गई। वही पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत यादव ने पुलिस लाइन में ध्वारोहण कर सभी पुलिसकर्मियों सलामी दी वही इस मौके पर तीन पुलिसकर्मियों सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ सिटी प्रीति सिंह, सीओ सादाबाद, सि0राऊ, थानाध्यक्ष हाथरस गेट के.पी सिंह, कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा, एसएसआई गजराज सिंह, एसआई मोहित राना, लाड़पुर चैकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे। इधर 70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनीवर्सल ह्यूमेन राइट्स काउंसिल के तत्वावधान में गांधी पार्क तिराहा व अलीगढ़ रोड स्थित अनन्या रेस्टोरेन्ट पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश 70 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। हम सभी को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक प्रतिज्ञा करनी चाहिये कि हम राष्ट्र निर्माण में अपने आपको समर्पित कर कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और याद करें कि इस आजादी के लिये कितने राष्ट्रभक्तों ने सीने पर गोलियां खाई हैं। तब जाकर हमें यह आजादी नसीब हुई है। इनकी शाहदत को बेकार न जाने दें।
उसके बाद अलीगढ़ रोड पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय, प्रदेश प्रमुख स्वास्थ्य संरक्षण डा. आर.के. उपाध्याय, जिलाध्यक्ष विमलेश बंसल, जिलस महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष हीरेन्द्र वाष्र्णेय, जिला प्रवक्ता संजीव वाष्र्णेय, मुकेश सिंह वर्मा, सौरभ सिंघल, नवीन गुप्ता, भानू प्रकाश वाष्र्णेय, कौशल किशोर, हर्ष मित्तल, गोपाल जी, उद्धव कृष्ण, सुधीर शर्मा, बाल प्रकाश वाष्र्णेय, मनीष अग्रवाल, डा. डी.के. शर्मा, दीक्षित जी, आशीष उपाध्याय, योगेश वाष्र्णेय, दिनेश अग्रवाल, अरून शर्मा, प्रदीप सेठ, माधव कृष्ण शर्मा आदि लोग मौजूद थे। इसी के साथ ही सिकन्द्राराऊ में बगिया बारहसैनी मन्दिर में समाचार एक्सप्रेस 24x7 आनलाइन हिन्दी न्यूज बेब चैनल के तत्वाधान में चैनल की प्रथम वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’याद करो कुर्बानी’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देश के अमर शहीदों की याद में काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं तथा वक्ताओं ने देश के अमर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवानिर्वत सीओ विद्यारवण शर्मा एवं पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष राजदीप तौमर ने मां सरस्वती के चित्र पर फूलमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अरूण जी ने तथा संचालन विवेकशील राघव ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी डीके बाल्यान, एसएसआई विपिन यादव, सेवानिर्वत सीओ राधारवण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा ’नरेन्द्र’, विवेकशील राघव, ओमप्रकाश एडवोकेट, देवेन्द्र दीक्षित शूल को तिरंगा पटका डालकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाचार एक्सप्रेस के संपादक संदीप पुण्ढीर ने कार्यक्रम में सम्मलित हुये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि समाचार एक्सप्रेस का शुभारम्भ आज के ही दिन आर्य समाज मन्दिर मुरसान गेट हाथरस से हुआ था और बहुत से उतार चढावों से गुजरते हुये आज जब एक वर्ष पूर्ण हुआ है तो समाचार एक्सप्रेस ने उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में 150 लोगों की राष्टवादी टीम का नेटवर्क खड़ा कर लिया है साथ दिल्ली, महाराष्ट, गुजरात, छतीसगढ, विहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब सहित 12 राज्यों में भी समाचार एक्सप्रेस ने दस्तक दे दी है। राष्टधर्म सर्वप्रथम के उद्देश्य के साथ समाचार एक्सप्रेस अपने पाठकों तक देश और दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले पंहुचा रहा है। जल्द ही समाचार एक्सप्रेस नेटवर्क प्रिन्ट मीडिया में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमल उपाध्याय, कुंवरपाल शर्मा ’कुंवर’, चन्द्रपाल शैलानी, जगतवर्ती पाठक, जहरूद्दीन पीरजादा, अशोक जादौन, जयपाल सिंह चैहान, ब्रजपाल जादौन, मनोज जादौन, संजीव गोयल, धीरज उपाध्याय, ब्रजमोहन ठेनुआ, विपिन लाल, सत्यप्रकाश यादव, मुकुल गुप्ता, संजीव महाजन, कोशलेश चैहान, निशान्त चैहान, हरपाल सिंह यादव, मनोज वाष्र्णेय, रंजीत पौरूष, रामनिवास चक, सोमदत्त शर्मा, उमेश शर्मा, दत्तात्रेय द्विवेदी, राधेश्याम चेंचाडी, सुमित पुण्ढीर, नीरज वाष्र्णेय, विनय चतुर्वेदी, विजयवर्ती पाठक, अनूप शर्मा, नीरज गुप्ता, रवेन्द्र यादव, पवन पंडित, पवन वाष्र्णेय, मित्रेश चतुर्वेदी, माधव दीक्षित, निधिशराज वाष्र्णेय, शिवम कुमार यादव, प्रमोद विषधर, विनय पचैरी, राहुल उपाध्याय, आरपी आजाद, मयंक वशिष्ठ, राहुल उपाध्याय, राहुल प्रकाश, सुनील कुमार आदि सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
-------राजनैतिक दलों ने ध्वारोहण कर शहीदों को किया नमन--------
हाथरस। स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हाथरस सांसद राजेश कुमार दिवाकर जी की पत्नी एवं प्रदेश महिला कार्यकारिणी की सदस्या श्रीमती श्वेता चैधरी ने सिकन्द्राराऊ के पुरदिलनगर में पहुॅचकर सरस्वती शिशु मंदिर, पुरदिल नगर एवं भावना जूनियर हाईस्कूल, पुरदिलनगर व एस.एस. पब्लिक स्कूल, पुरदिलनगर में ध्वजा रोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती श्वेता चैधरी ने कहा कि हमे उन अमर शहीदों को नमन करना चाहिये जिन्होनें अपनी जान हॅसते-हॅसते देश के लिये न्यौछावर कर दी तथा देश को अग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया और उनकी वजह से आज हम आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं।
आगे बोलते हुऐ उन्होने कहा कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति को अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिये तथा राष्ट्रनिर्माण में सहयोग करना चाहिये, जिससे हमारा देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो तथा पूरे विश्व में भारत विश्व गुरू के पद पर आसीन होगा, यही हमारी हमारे शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने कहा कि नन्हें-मुन्नें बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं तथा शिक्षक हमारे राष्ट्रनिर्माता है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में लीला पुन्ढीर, कंचन सिंह, दिनेश चन्द्र आर्य, राजेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र चाचोड़ी, विवेकशील राघव, संतोश काठोर, राजवीर कुशवाह, सचिन दीक्षित, आदि मौजूद थे। वही पूरे जनपद में 70 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया मुरसान के आरबीएस पब्लिक स्कूल में सपा विधायक प्रतिनिधी राकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया, विद्यालय के छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। राकेश अग्रवाल ने कहा कि हमें अग्रेजों से आजादी दिलाने के लिये देश के वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपनी कुरबानियां देकर हमें सदियों की दासता से आजाद कराया, हमें उनकी शहादत को सदा याद रखना चाहिये तथा देशहित में बलिदान हेतु हमेशा तैयार रहना चाहिऐ। विद्यालय के प्रबन्धक रजनेश सिंह व प्रधानाचार्य नीतू सिंह ने माल्यापर्णकर विधायक प्रतिनिधी का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सादाबाद में संत आशाराम पब्लिक स्कूल व प्राथमिक विद्यालय सादाबाद प्रथम में विधायक के प्रतिनिधी के रुप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डा0 उदय सिंह राना, मुन्नालाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, पूरन सिंह कुषवाह, राजू शर्मा, डा0 बनी सिंह, गोलू चैधरी, प्रकाश अग्रवाल, रवी पहलवान, विकास अग्रवाल, अजय चैधरी आदि अनेक लोग उपस्थित थे। वही सिकन्द्राराऊ स्थानींय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में आजादी का 70 वाॅ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राना ने ध्वजा रोहण किया तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर फूल माला पहना व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहना कर व स्मृति चिन्ह भैंट कर स्वागत किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा0 राकेश सिंह राना ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य के जीवन स्तर में सुधार ला सकती है। शिक्षित व्यक्ति अगर खेती भी करेगा तो आधुनिक टैक्नोलाॅजी के आधार पर करेगा। श्री राना ने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य को जीवित रहने के लिये हवा पानी भोजन वस्त्र आदि की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार समाज में सम्मान जनक जीवन व्यतीत करने के लिये शिक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्तोष चैहान, वीरपाल सिंह यादव, अजय पुण्ढ़ीर, देवेन्द्र यादव, प्रबंधक देवेश सिसोदिया, प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, प्रियंका सिंह, शिल्पी, त्रिशला, शिवानी, ममता, कमलेश, गुंजन, मनमोहन, रघुवीर, रिंकू, पंकज आदि लोग मौजूद थे। सिकन्द्राराऊ में ही सिकन्द्राराऊ पब्लिक स्कूल में बसपा नेता बनी सिंह बघेल ने ध्वजा रोहण किया तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को देश के अमर शहीदों के बारे में बताया। वहीं आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 70 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे ने किया। शशि शर्मा एवं मधु गर्ग ने आसमान में गुब्बारों को छोड़कर आजादी का पैगाम दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कदम से कदम मिलाकर सुन्दर मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गान के अलावा अभिनय नृत्य का मंचन किया गया। जिसे देखकर उपस्थित लोग आनन्द विभोर हो गये। स्कूल के बच्चों का आकर्षक इण्टर हाउस सिंगिंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान गांधी हाउस, द्वितीय टैंगोर हाउस तथा तृतीय मिल्खा और रमन हाउस ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्या ने सभी को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताते हुये आभार प्रकट किया। संचालन शिक्षिका अनीता गुप्ता, जागृति मित्तल एवं नीलम रावत ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा। अंत में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया। एकता मैडीकल पर मनाया स्वतंत्रता दिवस वही पालिका मार्केट स्थित एकता मैडीकल के स्वामी व युवा समाजसेवी संदीप दीपक के प्रतिष्ठान पर 70वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के प्रदेशउपाध्यक्ष भवतोष मिश्र, संदीप दीपक, रितिक, रिंकू चैहान, हिमांशु आदि उपस्थित थे। वही शहर काग्रेंस कमेटी द्वारा पसरटटा बाजार में शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य व प्रदेश सचिव ब्रहमदेव शर्मा द्वारा ध्वारोहण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।