हाथरस/मुरसान- जीएसएएस इण्टर कालेज मे अन्तर्सदीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, मनि गर्ग रही प्रथम

हाथरस। विद्याथियों के समग्र विकास को घ्यान मे रखते हुये जीएसएएस इण्टर कालेज मुरसान मे अन्तर्सदीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हमारे जीवन मे कम्प्यूटर का महत्व भारतीय विरासत योग विश्व परिदृश्य मे भारतीय संस्कृति शीर्षकों पर विद्यार्थियों ने अपनी बात तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत की। निर्णायक मण्डल मे फूलचन्द्र वर्मा, सुशील कुमार, गणेश शंकर यादव के द्वारा कक्षा 12 व 1 की मनि गर्ग को प्रथम, कक्षा 11 व 1 के धर्मेन्द्र को द्वितीय एवं कक्षा 12 व 3 की पूनम सिकरवार का तृतीय धोषित किया गया। साथ ही कक्षा 6 के अवधेश को सात्वंना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरजू कुमार ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रभारी रोहन सिंह एवं हरिश्चन्द्र यादव ने किया।
     इस अवसर पर विद्यालय के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1